Sikar News: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान, पार्टी टिकट देगी तो लड़ेंगे चुनाव, कहा- इस मुद्दे पर मांगेंगे वोट
Sikar News: गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ना तो मैं किसी का अपमान करता हूं और ना ही मैं किसी का अपमान सहता हूं. लेकिन आज के बाद बीजेपी के नेताओं ने व्यक्तिगत कोई टिप्पणी की तो छिल के रख दूंगा.
Sikar News: राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज एक दिवसीय दौरे पर लक्ष्मणगढ़ रहे. जहां अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण कर विकास कार्यों की घोषणा की. रविवार दोपहर को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के कांटेवा गांव पहुंचे.
गोविंद सिंह डोटासरा एक दिवसीय दौरे पर
जहां गोसाई जी महाराज के मंदिर में पर्यटन विभाग द्वारा 40 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य, सीसी सड़क निर्माण और राजकीय विद्यालय में नवीन कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया.
इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सहयोग से भरपूर विकास कार्य करवाया है और पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अगर टिकट देगी तो चुनाव लड़ूंगा और विकास के नाम पर वोट मांगूंगा.
ना अपमान करता हूं और ना सहता हूं- डोटासरा
इस मौके पर गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ना तो मैं किसी का अपमान करता हूं और ना ही मैं किसी का अपमान सहता हूं. लेकिन आज के बाद बीजेपी के नेताओं ने व्यक्तिगत कोई टिप्पणी की तो छिल के रख दूंगा.
ये रहे मौजूद
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य करवाएं. इस मौके पर लक्ष्मणगढ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी, पालिका उपाध्यक्ष बनवारी लाल पांडे, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटड़, जिला परिषद सदस्य बनवारीलाल ढाका, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा, हमीरपुरा ग्राम पंचायत सरपंच बनवारीलाल ढाका, कांग्रेस नेता मुकेश कुमार मानासी, नन्दलाल पालड़ी, मुकेश कुमार घस्सु, पूर्व पार्षद संजीव भानुका, भोजासर ग्राम पंचायत संदीप कुमार, प्रदीप कुमार अलखपुरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे.