Sikar: सीकर स्थित प्रिंस एजुकेशन हब में नीट एवं आईआईटी-जेईई कोचिंग संस्था पीसीपी, प्रिंस द्वारा नीट एवं आईआईटी-जेईई- 2023 में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में 1000 से अधिक प्रतिभाओं को अभिभावकों के साथ स्कूटी, बाईक, नकद पुरस्कार आदि देकर सम्मानित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीट-2023 में कक्षा 12वीं के साथ 695 अंक हासिल करने वाली मोनिका को स्कूटी एवं 5100 रू. का नकद पुरस्कार दिया गया. इसी प्रकार प्रथम प्रयास में 695 अंक हासिल करने वाले कुलदीप कुमावत को बाईक एवं 5100 रू. का नकद पुरस्कार, 695 अंक प्राप्त एकता चौधरी को स्कूटी एवं 5100 रू. का नकद पुरस्कार, हर्षित गर्ग को बाईक एवं 5100 रू. का नकद पुरस्कार एवं राजवीर सिंह को बाईक एवं 5100 रू. का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.


बच्चों को दी बाइक और स्कूटी


इसी प्रकार जेईई एडवांस्ड-2023 में उत्कृष्ट रैंक हासिल रिषिराज सिंह शेखावत को बाइक और 5100 रू. का नकद पुरस्कार, जयेश चैधरी एवं देवेश कुमार को 21000 रू. का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. अन्य प्रत्येक चयनित विद्यार्थी को 5100 रू. का नकद पुरस्कार, लेपटॉप बैग, मोमेन्टो, अम्ब्रेला, दीवार घड़ी एवं डायरी देकर सम्मानित किया गया.


कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों का विक्ट्री मार्च हुआ. शानदार आतिशबाजी की गई. अभिभावकों और विद्यार्थियों ने सफलता पर अपने अनुभव साझा किये. गौरतलब है कि नीट-2023 रिजल्ट में पीसीपी के 3 विद्यार्थियों ने 720 में से 695 अंक का स्कोर हासिल किया है. पीसीपी के 3458 प्रविष्ट विद्यार्थियों में से लगभग 700 विद्यार्थियों को गवर्नमेंट एमबीबीएस मिलना संभावित है. जेईई एडवांस्ड रिजल्ट-2023 में पीसीपी के कुल 657 विद्यार्थियों में से 224 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है.


इन्हें भी किया सम्मानित


पुरस्कार समारोह में प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक औंकार मूंड, एकेडमिक हेड डॉ. राकेश रूहेला, डी.आर. सारण एवं फैकल्टीज ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को सम्मानित किया.


यह भी पढ़ें...


15 अगस्त को लॉन्च होगी 5 डोर वाली महिंद्रा "थार", शामिल होंगे ये शानदार फीचर्स