Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राजस्थान के लोगों में भी उत्साह बना हुआ है. इस ऐतिहासिक दिन को और भी खास और भव्य बनाने के लिए प्रदेश के हर जिले में जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं. राम भक्तों में इस दिन को लेकर जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. ऐसी ही एक तस्वीर सीकर जिले के फतेहपुर से भी सामने आई है. यहां घने कोहरे और कड़ी ठंड की मार से भी राम भक्तों का उत्साह कम होता नहीं दिख रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राम भक्तों ने निकाली प्रभात फेरी 
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले आज 21 जनवरी ( रविवार) को सुबह 6 बजे राम भक्तों ने फतेहपुर में प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी देवडा स्कूल से शुरू हुई जो चूरू बस स्टैंड, अमृत नाथ आश्रम होते हुए विभिन्न मोहल्लों में से निकाली गई. इस दौरान राम भक्तों ने हाथों में ध्वज लेकर राम धुन के साथ उत्साह से भाग लिया. साथ ही जयश्री राज के जयकारे भी लगाएं. वहीं, प्रभात फेरी के दौरान लोगों द्वारा जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. 



फतेहपुर ठंड और कोहरे का कहर जारी 
मौसम के विभाग के अनुसार, बीते दिन सीकर (फतेहपुर) का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. कड़ाके की ठंड के साथ यहां कोहरे का प्रकोप भी लगातार बना हुआ है. वहीं, आज के दिन फतेहपुर के तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल सकती है. इस ठंड और कोहरे से आमजन परेशान है, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने आज सुबह भगवान राम के जयकारों के साथ प्रभात फेरी निकाली.


ये भी पढ़ें-  भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने उठाया बीड़ा, शहर के मंदिरों की कर रही हैं साफ-सफाई