Sikar news: धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ आगाज, बुधगिरी बाबा की मढ़ी पर होगा आस्था का महाकुंभ
Sikar news today: सावन मास में आये दिन धार्मिक अनुष्ठानों व कार्यक्रमों आयोजन होता रहता है,और इसी कड़ी में अधिक मास के पहले दिन से ही बुधगिरी बाबा की मढ़ी पर पर महंत दिनेश गिरी महाराज के सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठानों व कार्यक्रमों का आज से शुभारंभ हुआ.
Sikar news: सावन मास में आये अधिक मास के पहले दिन से ही बुधगिरी बाबा की मढ़ी पर पर महंत दिनेश गिरी महाराज के सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठानों व कार्यक्रमों का आज से शुभारंभ हुआ महंत दिनेश गिरी महाराज ने बताया कि पूरे सावन मास बुध गिरी बाबा की मढ़ी पर 121 युवा साधकों द्वारा सवा करोड़ पंचाक्षर मंत्र ओं का जाप किया जाएगा तथा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम व अनुष्ठानों का आयोजन पूरे सावन मास में होगा पंडित सुशील मिश्र सहित पंडितों के सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा.
फतेहपुर की ऐतिहासिक धार्मिक स्थल बुधगिरी बाबा की मढी पर आज से आयोजित हो रहे श्रावण महाशिवोत्सव के तहत मढ़ी महन्त दिनेशगिरी महाराज के सानिध्य में भगवान आशुतोष की विशेष पूजा अर्चना की गई. महंत दिनेशगिरी महाराज ने बताया कि श्रावण मास में अधिक मास का महीना आज से प्रारंभ हुआ है इस दिव्य अधिकमास के पुण्य पर्व पर पवित्र अनुष्ठान शुरू हुआ है जिस में सवा करोड़ पंचाक्षर मन्त्रो का जाप, नन्दीपुजन प्रारम्भ हुआ है. उन्होंने बताया कि 108 जापक एक महीने में सवा करोड़ पंचाक्षर मन्त्रो का जाप करेंगे.
इस मौके पर दिनेशगिरी महाराज ने युवा वर्ग से आग्रह करते हुए कहा कि हमारी सनातन संस्कृति को आज के युवाओं को आत्मसात करने की महती आवश्यकता है. मंढी परिसर में सुबह 6 बजे से ही यहा पर श्रद्धालुओं की ओर से पण्डितों के मंत्रौच्चारण के साथ ही धार्मिक अनुष्ठानों के कार्यक्रम शुरू हो जाता है. सावन माह के दौरान यहा पर महाशिवोत्सव मेले के आयोजन के तहत महारुद्राभिषेकों के पाठ तथा शिव महायज्ञ, 121 लोगों की ओर से प्रतिदिन ॐ नमः शिवाय,ॐ नमःशिवाय के जाप प्रतिदिन पूरे सावन माह में होगे.