Sikar News: नीमकाथाना इलाके के मकड़ी फ़ाटक के पास एक सीट धीरे गार्डन एक बाइक को टक्कर मार दी. हस्त में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

 

जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जयपुर के लिए रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार काला मेड़ा की ढाणी निवासी पांचू राम और खेतड़ी निवासी भोजराज नीमकाथाना से जसरापुर के लिए जा रहे थे. तभी मकड़ी फ़ाटक के पास स्विफ्ट डिजायर और बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई.

 

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. एंबुलेंस चालक देव कुमार और ईएमटी ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से नीमकाथाना जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.