Trending Quiz : किस जगह शादी से पहले दूल्हे के कपड़े फाड़ दिए जाते हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2467206

Trending Quiz : किस जगह शादी से पहले दूल्हे के कपड़े फाड़ दिए जाते हैं?

Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज एक अच्छा माध्यम है, जनरल नॉलेज मजबूत करने का. इन दिनों इंटरनेट पर क्विज के सवालों ने  धूम मचा रखी है, क्योकि इसकी मदद से खेल-खेल में अपनी नॉलेज बढ़ाई जा सकती है.

 

In which place are the grooms clothes torn before the wedding

General Knowledge Trending Quiz : अगर आप कम समय में अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं, तो क्विज आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्यों कि इसकी मदद से आप आसानी से गेम खेलकर अपना जीके मजबूत कर सकते हैं. हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिहाज से प्रतिभागियों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं.

सवाल 1 - भारत के अलावा किस देश में गाय की पूजा होती है?
जवाब 1 - भारत के अलावा नेपाल में गाय की पूजा होती है.

सवाल 2 - सबसे बड़ा इमामबाड़ा कहां है?
जवाब 2 - सबसे बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ में है.

सवाल 3 - सांची का स्तूब किसने बनवाया था?
जवाब 3 - सांची का स्तूब अशोक ने बनवाया था.

सवाल 4 - दुनिया के किस देश में एक भी नदी नहीं है?
जवाब 4 - सउदी अरब में एक भी नदी नहीं है.

सवाल 5 - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
जवाब 5 - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत है.

सवाल 6 - भारत में बुलंद दरवाजा कहां है?
जवाब 6 - भारत में बुलंद दरवाजा फतेहपुर सीकरी में है.

सवाल 7 -  किस जगह शादी से पहले दूल्हे के कपड़े फाड़ दिए जाते हैं?
जवाब 7 -  बता दें, कि सिंधी शादियों में 'संत' नाम की एक प्रथा है, जो शादी से पहले होती है. इस समारोह में दूल्हे के कपड़े उसके परिवार के लोग ही उसके अतीत को पीछे छोड़ने और नई शुरुआत के लिए फाड़ देते हैं. 

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news