Sikar News: सीकर में चोरों के आतंक से लोग परेशान, बस स्टैंड पर बुजुर्ग का रुपयों से भरा थैला किया पार
Sikar News: नीमकाथाना में निजी बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग का 60 हजार रुपये से भरा थैला पार हो गया. बुजुर्ग बैंक से पेंशन निकाल कर लाया था. पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला करवाया है.
Sikar News: नीमकाथाना में आज निजी बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग का 60 हजार रुपये से भरा थैला पार हो गया. बुजुर्ग बैंक से पेंशन निकाल कर लाया था. पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला करवाया है. पीड़ित
गणेश्वर की ढाणी बड़वाला निवासी निवासी गुलाब चंद सैनी ए बताया कि एसबीआई बैंक से पेंशन निकालकर घर जाने के लिए बैंक के सामने निजी बस स्टैंड से बस में बैठा था.
बुजुर्ग गुलाबचंद सैनी ने पैसों का बैग अपने पास रखा था. पास में ही एक महिला बैठी थी. बुजुर्ग बस की सीट पर थैला रखकर टॉयलेट करने के लिए चला गया. करीब 5 मिनट बाद पावस आया तो थैला वहां पर नहीं मिला. पास में बैठी महिला से पूछा तो कहा कि दो युवक आये और थैला लेकर चले गए.
महिला ने कहा की पूछने पर दोनों युवकों ने बताया कि जो इस सीट पर बैठे थे थैला उन्होंने ही मंगाया है. दोनों युवक थैला लेकर मौके से फरार हो गए. बुजुर्ग ने आस पास में तलाश की लेकिन कोई अता पता नहीं चल पाया. पीड़ित ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी.
पीड़ित गुलाबचंद सैनी ने बताया कि थैले में 60 हजार रुपये और बैंक की चेक बुक, पास बुक सहित जरूरी कागजात थे. फिलहाल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.