Sikar News: राजस्थान के जिला सीकर के नीमकाथाना में विकसित भारत संकल्प यात्रा की अजीतगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दिवराला एवं जुगराजपुर में अलग-अलग शिविर का आयोंजन किया गया. इसके साथ ही इन शिविरो में मोदी की गारंटी वाली मोबाइल वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े: परवन परियोजना की धीमी गति से किसान नाराज, ट्रैक्टर रैली निकाल किया विरोध


केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई
इस दौरान ग्राम पंचायतो में विभिन्न विभागों की स्टॉल लगाई गई, जिनके माध्यम से ग्रामीणों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. इस दौरान ग्रामीणों ने योजनाओं में अपना रजिस्ट्रेशन भी करवाया. उसके साथ ही कैंप में चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान विकसित भारत पर क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले छात्र-छात्राओं को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. 


विद्यालय में विकास के लिए करीब 2 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं
इसके अलावा दिवराला की शहीद गजराज सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जो पीएम योजना में स्वीकृत है. पीएम योजना के तहत इस विद्यालय में विकास के लिए करीब 2 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं जिस कारण इस शिविर में दिवराला के प्रधानाचार्य बाबूलाल बुनकर को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम मे अजीतगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी अजय सिंह नाथावत ने विकसित भारत की शपथ दिलवाई. 


यह भी पढ़े: विरोध के बाद पुलिस का एक्शन, तीन हमलावरों को किया गिरफ्तार


कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें
इस अवसर पर अजीतगढ़ पंचायत समिति के प्रधान शंकर लाल यादव, जिला नीमकाथाना के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल शर्मा, अजीतगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी अजय सिंह नाथावत, अजीतगढ़ उप तहसील के उप तहसीलदार कैलाश मीणा, अजीतगढ़ ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा, दिवराला सरपंच राम अवतार लाठा, जुगराजपुर सरपंच ओम कंवर, जुगराजपुर की राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहितास यादव, ग्राम विकास अधिकारी रविंद्र रोज, दिवराला ग्राम विकास अधिकारी हेमंतहिमांशु हाठवाल, विजय पारीक प्रकाश गुर्जर समेत पंचायत राज, राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजविका विभाग, पशुपालन विभाग, बिजली एवं जल विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें.