Sikar: पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, जलदाय विभाग कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन
Sikar news: पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश,थोई जलदाय विभाग कार्यालय पर पांच घंटे तक किया विरोध प्रदर्शन,पेयजल की सप्लाई नहीं हो रही नियमित,सप्लाई कर्मचारी पर भी लापरवाही का करने का ग्रामीणों का आरोप.ग्रामीणों ने सहायक अभियंता को भी सुनाई खरी खोटी. .
Sikar news: पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश,थोई जलदाय विभाग कार्यालय पर पांच घंटे तक किया विरोध प्रदर्शन,पेयजल की सप्लाई नहीं हो रही नियमित,सप्लाई कर्मचारी पर भी लापरवाही का करने का ग्रामीणों का आरोप, अजितगढ़ सहायक अभियंता आशीष चाहर ने मौकै पर पहुंकर समझाइश कर किया मामला शांत,ग्रामीणों ने सहायक अभियंता को भी सुनाई खरी खोटी.
जेईएन मीना गर्ग ने किया समझाने का प्रयास
सीकर के श्रीमाधोपुर इलाके के थोई जलदाय विभाग कार्यालय के सामने बुधवार को ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर 5 घंटे तक धरना दिया. वार्ड पंच नरेश कुमावत ने बताया कि पिछले कई दिनों से कस्बे में पानी की भयंकर किल्लत होने के कारण ग्रामीण बुधवार को सुबह करीब 11:00 बजे जलदाय विभाग के कार्यालय के सामने पहुंचे. करीब आधा घंटे बाद जेईएन मीना गर्ग मौके पर से समझाइश का प्रयास किया. परंतु ग्रामीणों ने पानी की समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग को लेकर उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की.
सप्लाई सुचारु कराने का आश्वासन
करीब 3 घंटे बाद जलदाय विभाग के एईएन आशीष चाहर मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने एईएन को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इसके पश्चात पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की। ग्रामीणों जलदाय विभाग के स्थाई कर्मचारी अशोक शर्मा के खिलाफ भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. इस पर आशीष चाहर ने आश्वासन देते हुए कहा कि गुरुवार को दोपहर तक पानी की मोटर ठीक करवा कर शाम तक सप्लाई सुचारु करवा दी जाएगी तथा प्रस्ताव लेकर नई मोटर के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा.
ये लोग रहें मौजूद
स्थाई कर्मचारी यदि लापरवाही बरतता है तो जांच करवाकर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. जलदाय विभाग के अस्थाई कर्मचारियों तथा मिस्त्री का बकाया भुगतान एक-दो दिन में करवा दिया जाएगा. इसके पश्चात ग्रामीणों ने सहमत होकर करीब 5 घंटे बाद धरना समाप्त किया. इस दौरान सरपंच रामप्रकाश सैनी, पूर्व सरपंच बृजमोहन गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: आज इन राशियों को मिलने वाला है शुक्र मालव्य राजयोग का सुख, खूब बरसेगा पैसा