Sikar news: लक्ष्मणगढ़ के ढोलास गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन से पूर्व साधु संतो के सान्निध्य में महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई. ढोलास गांव के प्राचीन लक्ष्मी मंदिर से महिलाओं की विशाल कलश यात्रा रवाना हुए जो ढोलास गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए कामधेनु गौशाला पहुंची. इससे पूर्व लक्ष्मी मंदिर पहुंचे गौ सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष व फतेहपुर बुद्धगिरी मंडी के महंत दिनेश गिरी महाराज, गाड़ौदा आश्रम धाम के पीठाधीश्वर महावीर जति महाराज, जयपुर हाथोज धाम के पीठाधीश्वर मुकुंदाचार्य महाराज, सुरपुरा आश्रम के महंत शिवराज सिंह शेखावत का कामधेनु गौशाला समिति द्वारा माला व दुपट्टा बनाकर स्वागत किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Bundi news: मस्जिद को आगे बढ़ाने के नाम पर किया जा रहा अतिक्रमण-विश्व हिन्दू परिषद हिण्डोली, तुरंत रुकवाने की मांग


इस मौके पर कलशधारी महिलाओं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गौ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गिरी महाराज ने कहा कि गौ माता की सेवा गौमाता का संचालन आज के इस युग में बहुत ही महत्वपूर्ण है. भगवान राम अन्य देवी-देवताओं के आदिकाल से चली आ रही सनातन परंपरा भारतीय संस्कृति की हालत आज कमजोर हो रही है. अन्याय अत्याचार परिवार में समस्या वह अन्य समस्याएं भी बढ़ती जा रही है. देवी देवताओं व भगवान के मंदिर में जाते हैं. तो उसी भगवान के दर्शन करते हैं. लेकिन गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का आवास है. 


ये भी पढ़ें- Dholpur news: बाड़ी में भाजपाइयों ने जुलूस निकाल किया विरोध प्रदर्शन, PWD,PHED विभाग पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप


गौ माता की सेवा करने से ही अनेक समस्याओं का समाधान होता है. गौ माता का स्पर्श करने से ही काया तिरपत हो जाती है. दिनेश गिरी महाराज ने कहा कि भागवत कथा मात्र सुनने से ही नही बल्कि भागवत कथा सुनकर उसका पालन भी करना जरुरी है. इस दौरान कामधेनु गौशाला समिति के उम्मेद सिंह, बलदेव सिंह, नादान सिंह, प्रतापसिह, सुरेन्द्र सिंह, संजय ख्यालिया, महेश सैनी, राजेश शर्मा, मान सिंह, मुकेश शर्मा, राजु मास्टर व विनोद सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी.


ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकार को इस साल हुई रिकॉर्ड तोड़ कमाई