Sikar News: लक्ष्मणगढ़ उपखंड के प्रतापपुरा गांव के शहीद श्रवण कुमार माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान स्काउट आवासीय विद्यालय व शहीद विधालय में चार कक्षा कक्षों का कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व राजस्थान स्काउट गाइड स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीब 6.75 करोड़ रुपए की लागत से राजस्थान प्रदेश में दुसरा बनने वाले स्काउट आवासीय विद्यालय के लोकार्पण पर आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान स्काउट गाइड स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य, राजस्थान शिक्षा शासन सचिव नवीन जैन, पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित थे.


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भरपूर विकास कार्य की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र शिक्षा की नगरी है और 5 साल के कार्यकाल में लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 635 विद्यालय क्रमोन्नत की गई है. इसके अलावा लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास कार्य करवाए गए हैं. उन्होंने बताया कि लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में युवाओं का विशेष ध्यान रखते हुए जल्द ही फूड पार्क बनाया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Rajasthan- जेपी नड्डा का गहलोत सरकार का पर निशाना, बोले कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार अत्याचार अनाचार


डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव वोट मांगने वाले नेताओं से विकास कार्य का हिसाब मांगा जाएं और विकास करवाने वाले को वोट देना चाहिए. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किशनगढ़ विधानसभा से मुझे टिकट देगी तो चुनाव लड़ूंगा और आप मतदाताओं के सहयोग से चुनाव जीतूंगा. इस मौके पर कार्यक्रम में वीर वीरांगनाओं का भी सम्मान किया गया.

कार्यक्रम में खुड़ी ग्राम पंचायत सरपंच विमला देवी, कांग्रेस नेता कैलाश ढाका, सुल्तान भास्कर, नंदलाल शर्मा पालड़ी, संदीप शर्मा, मनफूल नेहरा, विद्याधर डागरा, राजेंद्र कुमार लालसी, कुलदीप बाटड़, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र बाटड़, झाबरमल मांड्या, सहित अनेक जनप्रतिनिधि ग्रामीण व बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी.