Jharkhand News: झारखंड में ऐसा क्या हुआ कि खुद से सब्जी की फसल बर्बाद कर रहे किसान, वजह जान हो जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2587691

Jharkhand News: झारखंड में ऐसा क्या हुआ कि खुद से सब्जी की फसल बर्बाद कर रहे किसान, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Jharkhand News: झारखंड के किसान इन दिनों अपने खेतों में लगे सब्जी की फसल को बर्बाद कर रहे हैं. इसके बारे में वजह जानकर आपरे भी होश उड़ जाएंगे.

झारखंड के किसान खुद से बर्बाद कर रहे हैं सब्जी की फसल

रांची: सब्जियों का बंपर उत्पादन करने वाले झारखंड के किसानों के चेहरों पर मायूसी पसरी है. बाजार में पिछले एक हफ्ते के दौरान सब्जियों के भाव में जबरदस्त गिरावट आई है और इसके चलते उनके लिए फसल की लागत निकाल पाना भी मुश्किल हो गया है. रांची शहर के बाजारों में भी फूलगोभी, पत्ता गोभी, पालक, टमाटर जैसी सब्जियां पांच से लेकर 10 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रही हैं. गांवों के बाजारों में कीमतें इससे भी कम हैं. आढ़तिए किसानों को उनकी लागत जितनी कीमत भी देने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में कई इलाकों के किसान खेतों में लगी सब्जी की फसल खुद रौंद रहे हैं.

रामगढ़ के चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़कीपोना गांव के किसान राधेश्याम महतो ने अपनी एक एकड़ जमीन में लगी पत्ता गोभी की फसल ट्रैक्टर चलाकर रौंद दिया. इसके पहले गोला प्रखंड में भी एक किसान ने फूलगोभी की उचित कीमत न मिलने से नाराज होकर अपनी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया था. रांची जिले के ओरमांझी इलाके में भी कई किसान खेत से सब्जी की फसल उखाड़कर फेंक रहे हैं. ओरमांझी के उकरीद गांव के किसान कामेश्वर महतो बताते हैं कि उन्होंने पांच से छह एकड़ जमीन पर फूलगोभी और पत्तागोभी की खेती की थी. अब तैयार फसल दो से तीन रुपए प्रति किलो की दर से भी नहीं बिक रही. बाजार तक फसल ले जाने पर होने वाला खर्च भी नहीं निकल रहा.

बोकारो जिले के कसमार प्रखंड अंतर्गत जम्हार गांव के किसान रमेश वर्मा, रामचंद्र महतो, लखनलाल महतो और निरंजन महतो ने बताया कि उन्होंने बड़ी मेहनत से फूलगोभी तथा पत्तागोभी की खेती की थी. पहले बेमौसम बरसात ने फसल को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद फिर भी हिम्मत जुटाकर दोबारा फसल लगाई तो अब बाजार में भाव गिर जाने की वजह से लागत भी नहीं निकल पा रही है.

रांची जिले के इटकी, बेड़ो, ठाकुरगांव, ब्रांबे, पिठौरिया, रातू और मांडर, बोकारो जिले के पेटरवार, कसमार, खैराचातर, रामगढ़ जिले के गोला, चितरपुर, सोसो, पोना, कोडरमा जिले के डोमचांच, फुलवरिया, पुरनाडीह, धरगांव, चतरा जिले के इटखोरी, सिमरिया, पत्थलगड्डा, गिद्धौर, लातेहार जिले के बालूमाथ और बारियातू, हजारीबाग जिले के बड़कागांव, केरेडारी, चुरचू, कटकमसांडी, गिरिडीह जिले के डुमरी, बगोदर, गांवा, बेंगाबाद, पीरटांड़ सहित कई अन्य इलाकों में हरी सब्जियों का जबर्दस्त उत्पादन हुआ है.

हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के दादपुर निवासी शिबू महतो बताते हैं कि लोकल मार्केट में मूली और पत्तागोभी चार से पांच रुपए प्रति किलो बिक रही है. बाहर के खरीदार इतनी भी कीमत देने को तैयार नहीं. किसानों के सामने स्थिति यह है कि खेत से बाजार तक फसल लाना भी मुनासिब नहीं लग रहा.

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor Vanity Van: वैनिटी वैन विवाद पर आया प्रशांत किशोर का पहला रिएक्शन, कहा- 25 लाख रुपए दें और...

चतरा जिले के इटखोरी निवासी पत्रकार रामदेव केसरी बताते हैं कि इस इलाके में हर साल फरवरी से लेकर अप्रैल-मई तक सब्जियों का भाव बेहद नीचे गिर जाता है. जब तक इलाके में सब्जियों के प्रसंस्करण की इकाइयां नहीं लगेंगी या फिर फसलों की उचित कीमत पर खरीदारी की व्यवस्था नहीं होगी, तब तक किसानों की हालत में सुधार की गुंजाइश नहीं दिखती.

इनपुट- आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news