Congress Balram Yadav becomes rebel: कांग्रेस के बलराम यादव बागी बन गए हैं, सीकर के श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट के दावेदार बलराम यादव ने बागी होकर चुनाव निर्दलीय लड़ने का ऐलान कर दिया है.


परिवारवाद समाप्त करेंगे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बलराम यादव की टिकट कट जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने रोष व्याप्त करते हुए अजीतगढ़ कस्बे के दिवराला सड़क मार्ग पर अपने समर्थकों एवं सर्व समाज के लोगों के साथ बलराम यादव ने सभा का आयोजन किया, जिसमें श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो से आए बड़ी संख्या में समर्थकों ने रोष व्याप्त करते हुए चुनाव लड़ने की बात कही. जिस पर बलराम यादव ने कहा कि अगर जनता जनार्दन उनके साथ है, तो वह श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. एवं परिवारवाद समाप्त करेंगे.


 श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे


इस अवसर पर यादव ने ऐलान किया कि वह जनता की मांग को लेकर निर्दलीय रूप से श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे जानकारी के अनुसार इस सभा में श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से सभी समाजों के लोग उपस्थित थे, सभा में सभी समाज के लोगों ने रोष व्याप्त करते हुए कहा कि बलराम यादव पिछले 5 सालों से श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के हर गांवों में जाकर सभी समाज के लोगों की सेवा की. 


लेकिन फिर भी श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से उनको कांग्रेस की टिकट नहीं दी. जिस कारण कांग्रेस ने श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिए मना कर दिया था, लेकिन फिर भी उन्होंने आला कमान के सामने चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगी और उनको टिकट दे दी. पिछले 5 सालों से श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करने वाले बलराम यादव की टिकट काट दी, जिस कारण बलराम यादव ने बड़ी संख्या में उपस्थित समर्थकों के सामने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. सभा के दौरान कांग्रेस और बीजेपी से टिकट के कई दावेदारों ने भी बलराम यादव को समर्थन दिया.


ये भी पढ़ें- Rajasthan सचिवालय में ED, IT का एक्शन, CM गहलोत ने कहा- घिनौनी राजनीति हो रही है..