सीकर में तेज सर्दी का अलर्ट जारी, 2 डिग्री तक पहुंचा तापमान
सीकर में लगातार तापमान गिरावट हो रही है, जिसके चलते सर्दी का बढ़ती जा रही है. सर्दी बढ़ने से लोगों की दिनचर्या पर भी असर देखा जा सकता है.
Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले में लगातार तापमान गिरावट हो रही है, जिसके चलते सर्दी का आलम बढ़ता जा रहा है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार, आज सीकर के फतेहपुर कस्बे में तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया, जिसके कारण सर्दी बढ़ गई है. सर्दी से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं, तो चाय की दुकानों पर भी लोग चुस्की लेते नजर आ रहे हैं.
गर्म लिबास में लोग नजर आ रहे है. सर्दी बढ़ने से लोगों की दिनचर्या पर भी असर देखा जा सकता है. सुबह और रात को सर्दी का आलम रहता है, तो दिन में अभी चटक धूप का नजारा रहता है. सीकर जिले के सभी इलाकों मे सर्दी का असर है, लेकिन फतेहपुर क्षेत्र में एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की की गई.
सुबह-शाम तेज सर्दी का असर बना रहता है, जिसके चलते लोग अलाव जलाकर तपते हुए नजर आते हैं, सर्दी से बचाव को लेकर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आते हैं. फतेहपुर एवं क्षेत्र में फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे लोगों को सुबह शाम ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.
फतेहपुर कस्बे एवं ग्रामीण अंचल में सर्दी के तीखे तेवरों की वजह से गर्म लिबासों में सुबह-शाम सर्दी के बचाव से जतन करने पड़ रहे हैं. सुबह शाम को सर्दी का असर कुछ ज्यादा ही बना हुआ रहता है. हालांकि चटक धूप खिलने से सर्दी पूरी तरह से राहत मिलती है और शाम होते ही फिर से सर्दी का असर बढ़ जाता है.
बढ़ती सर्दी से बचाव को लेकर सर्दी की वजह से कई जगहों पर लोग अलाव जला कर सर्दी से राहत पाने की जुगत भी करते हुए भी नजर आए. वहीं, रात को हाइवे सहित अन्य स्थानों पर लोग अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचाव करते देखे जाते हैं. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर आज का न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर बीते मंगलवार को अधिकतम 25.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री रहा.
सोमवार को अधिकतम 26.4 व न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री था. लगातार मौसम शुष्क रहने के साथ उतरी हवा का दबाव बढ़ने से तापमान में गिरावट आई है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी दिनों में सर्दी का असर और तेज हो सकता है और तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है.