Sikar News : सीकर खाटू मेले और होली पर्व पर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने और आमजन को सुरक्षा देने के बाद आज सीकर पुलिस लाईन और जिले के थानों में पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने रंगों का त्यौहार होली जमकर खेली. इस दौरान अधिकारियों ने जवानों के संग मिलकर खूब गुलाल उड़ाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रंग खेलते समय कोई सीनियर या जूनियर नहीं था, बस सभी में था तो सिर्फ प्रेमभाव. पुलिस लाईन में खेली गई होली भी जवानों और अधिकारियों को लम्बे समय तक याद रहे, होली को यादगार बनाने के लिए सभी डीजे की तेज धुन पर धमाल के गीतों के बीच खुद को थिरकने से नहीं रोक सके. खुद पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने भी जवानों के साथ जमकर डीजे की धुन पर थिरके और होली खेली और सभी को होली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक करण शर्मा, जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव, एडिशनल एसपी रामचंद्र मुंड, सीओ सिटी वीरेंद्र शर्मा, ग्रामीण सीओ नरेंद्र इनखिया सहित सभी थानों के थानाधिकारी सहित जिले भर के पुलिसकर्मी मौजूद रहे.


 



इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 15 दिनों से खाटू श्याम जी मेला होने के कारण पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी के साथ अपनी सेवाएं दी और सफलतापूर्वक मेला संपन्न करवाया इसके बाद होली का पर्व पूरे जिले भर में मनाया गया जिसमें भी पुलिसकर्मियों ने शांति व्यवस्था बनाए रखें और अपनी जिम्मेदारी पूर्ण सेवाएं दी. पुलिस लाइन में आज पुलिस कर्मियों की होली का आयोजन किया गया है जिसमें जिले भर के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी एक दूसरे को रंग लगाकर होली का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने कहा मेरा आमजन से भी आग्रह है कि इस बार जिस तरह से शांतिपूर्ण तरीके से होली का पर्व मनाया गया उसी तरह से अन्य धार्मिक त्योहार भी शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण भाईचारे के साथ मनाएं.