Rajasthan Weather: फतेहपुर में चढ़ा पारा, लेकिन हिमालय से रही बर्फीली हवा ने बढ़ाई ठिठुरन
फतेहपुर एवं क्षेत्र में सर्दी का असर बना हुआ है आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं वही तापमान तीसरे दिन भी 8 डिग्री के पास ही दर्ज किया गया है.
Rajasthan Weather Update: फतेहपुर एवं क्षेत्र में सर्दी का असर बना हुआ है आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं वही तापमान तीसरे दिन भी 8 डिग्री के पास ही दर्ज किया गया है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आज का न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री दर्ज किया गया है फतेहपुर एवं क्षेत्र में सुबह शाम सर्दी का असर महसूस होता है. सुबह-सुबह लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आते हैं.
जानकारी के अनुसार, उत्तरी राजस्थान में मौसम को लेकर के विभाग ने अलर्ट जारी किया है. कहा जा रहा है कि उत्तरी राजस्थान में बुधवार को तेज हवाएं चल सकती हैं. हिमालय से चलने वाली ठंडी हवाओं की वजह से उत्तरी मध्य भारत समेत राजस्थान के कई लाखों में ठंड भी बढ़ सकती है.
बता दें कि राजस्थान में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो जाने की वजह से फरवरी के पहले सप्ताह में ही राजस्थानवासी ठंड से कांप उठे. कुछ जगहों पर जहां तेज बारिश हुई तो कुछ जगहों पर ओले भी गिरे.
बारिश के साथ चली ठंडी हवाओं के कारण राजस्थान निवासियों को एक बार फिर से करकड़ाती ठंड का सामना करना पड़ा हालांकि बीते कुछ दिनों से प्रदेश के मौसम में सुधार हो रहा है और मौसम बदलने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो जल्द ही प्रदेशवासियों को सर्दी से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan News: चौथे दिन भी रैला की सभी खदानें रही बंद, निरीक्षण में जुटा खान विभाग