Fatehpur News:  सीकर के फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को रामगढ़ रोड दो जांटी बालाजी मंदिर के आगे से गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध देसी कट्टा और एक कारतूस जब्त किया है. पुलिस ने  आरोपियों को हिरासत में लेते हुए उनसे  पूछताछ कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- राजस्थान में ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग के लिए बनेगी लैब, चौमूं में जगह हुई चिह्नित


बता दें कि  सीकर के  फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामगढ रोड दो जांटी बालाजी मंदिर के आगे दो लोद  सड़क किनारे खड़े हुए दिखाई दिए, जो कि पुलिस की गाड़ी  को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर तत्परता पूर्वक पुलिस ने दोनों को घेरा और पूछताछ की. पूछताछ में संदिग्ध पाए जाने पर दोनों से कड़ाई से नाम और पता पूछा. तो एक शख्स ने अपना नाम अनिल तवर तथा दूसरे ने मनीष बताया. जसमें एक चुरू और दूसरा हरियाणा का रहने वाला है. 


पुलिस ने संदेह के आधार पर मनीष की तलाशी ली तो मनीष के पजामे की जेब से एक देसी कट्टा, 12 बोर मिला तथा दूसरे शख्स अनिल के पास से एक जिंदा कारतूस मिला पुलिस ने दोनों को अवैध हथियार रखने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया.साथ ही दोनों से आगे की पूछताछ के लिए थाने में लाई. जहां  आरोपियों से आगे की पूछताछ की जाएगी.


यह भी पढे़ं- राजस्थान में ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग के लिए बनेगी लैब, चौमूं में जगह हुई चिह्नित


यह भी पढे़ं- स्मार्टफोन को चुटकियों में ठंडा कर देगा ये Fan, फ्लिपकार्ट में कीमत 1000 से भी कम