सीकर: जिले के खंडेला कस्बे के एक निजी बैंक में दो शातिर बदमाशों ने एक ग्राहक को अपनी बातों में उलझा कर खुल्ले रुपए लेने के बहाने बनाकर बत्तीस हजार रुपये की चपत लगाने का मामला सामने आया है. पीड़ित धर्मपुरा दायरा निवासी बसंत सैनी ने खंडेला थाने में मुक़दमा दर्ज करवा कर बताया की उसने एयू बैंक से अपने मकान पर दो लाख का लोन करवाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वह लोन की रकम लेने के लिए एयू बैंक गया था. जहां पर कैशियर ने उसे 500 की 2 और 100, 100 की 10 गड्डियां दो लाख के लोन की दी थी. वहीं पर दो आदमी जो कि पहले कैशियर काउंटर पर जा चुके थे, वह उसके पास आए और उस से छुट्टे पैसे मांगने लगे. सैनी ने बताया की जब उनको छुट्टे पैसे देने चाहा तब उन्होंने उसे बातों में उलझा कर उसके पैसों में हेरफेर कर लिया और उसके दो लाख में से 32 हजार उड़ा कर ले गए. पीड़ित बसंत कुमार सैनी ने पुलिस थाना खंडेला में लिखित में रिपोर्ट देखकर प्रकरण दर्ज करने की गुजारिश की है वहीं पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके पास जाने की मांग की है.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें