डोटासरा के गढ़ सीकर पहुंचे यूडीएच मंत्री खर्रा, कहा- काजल की कोठरी को चंदन की कोठरी में करेंगे तब्दील
![डोटासरा के गढ़ सीकर पहुंचे यूडीएच मंत्री खर्रा, कहा- काजल की कोठरी को चंदन की कोठरी में करेंगे तब्दील डोटासरा के गढ़ सीकर पहुंचे यूडीएच मंत्री खर्रा, कहा- काजल की कोठरी को चंदन की कोठरी में करेंगे तब्दील](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/01/11/2575186-rajasthan-2024-01-11t171557.789.jpg?itok=vcJgoQio)
सीकर जिले के श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक झाबर सिंह खर्रा के यूडीएच मंत्री बनने के बाद पहली बार सीकर आगमन के दौरान जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए.
Sikar News: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक झाबर सिंह खर्रा के यूडीएच मंत्री बनने के बाद पहली बार सीकर आगमन के दौरान जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए. नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा रींगस पहुंचने पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती खंडेला विधायक सुभाष मील के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
स्वागत कार्यक्रम के दौरान यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश नेतृत्व के द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करुंगा और जो विभाग मुझे मिला है उसको काजल की कोठरी कहा जाता है लेकिन आप सभी के सहयोग से इस काजल की कोठरी को भी चंदन की कोठरी में तब्दील कर देंगे. वहीं 1 फरवरी से सभी शहरी निकायों में आम जन के कार्य ऑनलाइन किए जाएंगे. जिससे कार्यों की पेंडेंसी खत्म होगी.
रींगस नगर पालिका अध्यक्ष के मामले में विधायक सुभाष मील द्वारा अवगत करवाने के बाद कहा कि डीएलबी डायरेक्टर के पद ग्रहण करते ही इस मामले का निपटारा कर दिया जाएगा. वहीं टीम सुभाष मील द्वारा सरगोठ जिला बॉर्डर, सागर ढाबा, ममता होटल सहित आधा दर्जन जगहों पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, रींगस नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भातरा सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-
Jhunjhunu News: अजमेर डिस्कॉम कार्यालय में तीसरी बार हुआ हादसा, छत से गिरा प्लास्टर
Jodhpur News: खाप पंचायत का फिर बरपा कहर, आत्महत्या के लिए मजबूर हुआ युवक