Sri Madhopur: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर शहर में आज विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन देखने को मिला. विश्व पर्यावरण दिवस पर नायब तहसीलदार मुकेश कुमार खारिया और क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेंद्र सिंह राठौड़ प्रशासनिक अधिकारी राकेश कुलदीप के नेतृत्व में वन विभाग कार्यालय में पौधे लगाकर मनाया गया. इस दौरान शहर में कई जगह पर पर्यावरण विश्व दिवस मनाने पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी जगह पर अधिकारियों और कई विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया. नायब तहसीलदार ने कहा कि सभी को पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी को पौधे लगाने की कोशिश करनी चाहिए. वर्तमान में पौधे लगाना समय की बड़ी मांग है. 


उन्होंने कहा कि देश में आक्सीजन का स्तर घटने का मुख्य कारण ही पौधो की घटती संख्या है. सिर्फ पौधे लगाना ही हमारा उद्देश्य नहीं, बल्कि उनकी देखभाल करना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. 


पर्यावरण प्रदूषण के कारण ही लगातार गर्मी का बढ़ना और ओजोन पर्त नष्ट होती जा रही है. सभी को मिलकर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का संकल्प लेना चाहिए.  उन्होंने स्टाफ के सदस्यों को पौधरोपण की शपथ भी दिलवाई. 


यह भी पढे़ंः राजस्थान की वो घिनौनी कुप्रथा जहां सुहागरात पर सफेद चादर तय करती है, Virginity Test


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें