Neem Ka Thana: सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के निकटवर्ती ग्राम पंचायत महावा की ढाणी निचली में स्थित सुगन सिंह गुर्जर पुत्र माला राम गुर्जर के घर के पास बने बाड़े में हिंसक जानवर द्वारा 14 भेड़ों का शिकार कर दिया गया, जिसमें सात से अधिक भेडों को मौत के घाट उतार दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुगन सिंह गुर्जर भेड़ों का पालन पोषण कर अपने परिवार का पेट भरता था. विगत रात्रि उसने अपने बाडे में लगभग 50 पेड़ों को बंद किया. सुबह उठकर देखा तो बाड़े में 7 से अधिक भेड़ मरी हुई थी और 8-10 भेड़ घायल अवस्था में पड़ी हुई थी. सभी भेड़ हिंसक जानवर द्वारा शिकार हुई है. गौरतलब है कि इन दिनों वन क्षेत्र में रहने वाले हिंसक जानवर गांव की तरफ आने लगे हैं और ये हिंसक जानवर पशुओं का शिकार कर उनको मार देते हैं. 


यह भी पढ़ें - Kargil Vijay Diwas : हाथों में मेडल और आंखों में आंसू लेकर वीरांगना ने सुनाई कहानी, बताया आज भी संभाल कर रखे है शहीद के खत


स्थानीय समाजसेवी हंसराज सिराधना ने जानकारी देते हुए बताया कि सुगन सिंह गुर्जर की स्थिति बहुत दयनीय है और भेड़ बकरी पालकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. हिंसक जानवर के द्वारा किए गए शिकार से सुगन सिंह की 8-10 भेड़ों की मौत मौके पर हो गई और 8-10 भेड गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका बचना मुश्किल है. ऐसे में उसकी आर्थिक स्थिति और भी खराब हो गई है. सिराधना ने प्रशासन से गुहार करते हुए गरीब व्यक्ति की मदद करने की मांग की है.


Reporter: Ashok Singh Shekhawat


सीकर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


अन्य बड़ी खबरें


OMG : यहां प्री वेडिंग रिहर्सल नहीं, बल्कि बंदूक चलाने की होती है प्रैक्टिस, शादी में निशाना नहीं लगा, तो चुकानी होती है कीमत


Kargil Vijay Diwas: तोलोलिंग फतह कर राज रिफ ने दुश्मन को था भगाया, जानें नागौर कनेक्शन


शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार