OMG : यहां प्री वेडिंग रिहर्सल नहीं, बल्कि बंदूक चलाने की होती है प्रैक्टिस, शादी में निशाना नहीं लगा, तो चुकानी होती है कीमत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1274148

OMG : यहां प्री वेडिंग रिहर्सल नहीं, बल्कि बंदूक चलाने की होती है प्रैक्टिस, शादी में निशाना नहीं लगा, तो चुकानी होती है कीमत

OMG : राजस्थान में कई जनजातिय समूह हैं और उनके रीति रिवाज हमेशा से ही हैरान करने वाले होते हैं. ऐसी ही एक जनजाति है कोटड़ा. कोटड़ा जनजाति में घर में बेटी होने पर पिता शोक नहीं मनाता,  बल्कि खुश होकर मिठाई बांटता है. इस समाज में बेटी की शादी होने पर दूल्हे को एक खास रस्म को अदा करना होता है.

OMG : यहां प्री वेडिंग रिहर्सल नहीं, बल्कि बंदूक चलाने की होती है प्रैक्टिस, शादी में निशाना नहीं लगा, तो चुकानी होती है कीमत

OMG : आज कल शादी से पहले प्री वेडिंग शूट, प्री वेडिंग रिहर्सल जैसे ना जानें क्या-क्या कांसेप्ट शुरू हो गए हैं, लेकिन राजस्थान में एक जनजाति है, जहां का फंडा बिल्कुल क्लियर है. यहां शादी के दौरान दूल्हन के घर आने वाले बारातियों और दूल्हे को एक खास रस्म से होकर गुजरना होता है, ऐसा नहीं करने पर कीमत चुकानी पड़ती है.

आमतौर पर शादी-ब्याह में जूता छुपाई की रस्म होती है, लेकिन राजस्थान के कोटड़ा समाज में बंदूकबाजी यानि की शूटिंग की रस्म होती है. दरअसल यहां दूल्हे या फिर बारात में से किसी एक को निशाना साधना होता है,अगर निशाना सही लगा, तो ठीक, नहीं तो दुल्हन के घरवालों को एक मुश्त राशि देनी पड़ती है.

दूल्हा जब बारात लेकर दुल्हन के घर आता है, तो पेड़ या बांस पर नारियल, मिर्चा या फिर कोई और वस्तु रख दी जाती है और अब दूल्हे को या फिर बारात में से किसी एक को इस पर निशाना लगाना होता है. निशाना सटीक नहीं हो तो लड़की वाले नकद में जुर्माना वसूलते हैं.

कोटड़ा समाज में बेटियों को विशेष रुप से सम्मान किया जाता है. बेटी की शादी में दुल्हन बनी बेटी को खाट पर बिठाकर उछाला जाता है. ऐसा परिवार और समाज के लोग अपनी खुशी जताने के लिये करते हैं. ये परंपरा शादी वाली रात को निभाई जाती है. समाज में बेटियों की अहमियत को कोटड़ा समाज बखूबी जानता है, जिसकी पुष्टि यहां का लिंगानुपात करता है, जो इस इलाके में ज्यादा है.

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : राजस्थान में यहां शादी के लिए लिव इन रिलेशन और लड़की का मां होना जरूरी
ये भी पढ़ें : OMG : बहन ने भाई से कर ली शादी और दिया सांप जैसे बच्चे को जन्म

Trending news