अंतरराष्ट्रीय महावारी स्वच्छता दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन, ऐसे किया गया जागरूक
सीकर जिले के नीमकाथाना में समिति सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महामारी स्वास्थ्य दिवस पर ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
Neem Ka Thana: राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में समिति सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महामारी स्वास्थ्य दिवस पर ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता हितेश शर्मा ने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में सक्षम अभियान अन्तर्गत अंतर्राष्ट्रीय महावारी स्वच्छता दिवस पर महावारी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम और सक्षम अभियान के अंतर्गत बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच की गई.
कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन सरिता दीवान, विकास अधिकारी राजू राम सैनी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गुमान सिंह यादव, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी महेंद्र यादव, महिला पर्यवेक्षक विमला वर्मा सरोज इंदुलिया, सोनिया यादव, बबिता कुमावत और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका सयोगिनी और शहरी क्षेत्र की महिलाए एवं किशारी बालिकाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में महावारी से संबंधित गहन जानकारी प्रधान की और इससे संबंधित विभिन्न प्रकार की भ्रांतियों को दूर किया गया.
कार्यक्रम में भाग लेने वाली किशोरियों और महिलाओं को चुप्पी तोड़ो अभियान के लिए प्रेरित किया गया. केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा महावारी से संबंधित अनेकानेक कार्यक्रमों के बारे में बताया गया. शिविर में किशोरियों की एनीमिया ब्लड प्रेशर शुगर आदि की जांच मेडिकल विभाग द्वारा गठित टीम द्वारा किया गया.
वहीं दूसरी ओर खेतड़ी मोड़ स्थित जमुना देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के द्वारा चलाया जा रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता स्वच्छता दिवस मनाया गया. चिकित्सा विभाग से आई हुई नर्सिंग अधिकारी जीना बीनू ने बालिकाओं को माहवारी के बारे बताया गया और बालिकाओं को महामारी के प्रति जागरूक किया गया.
सचिव दिलीप कुमार तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र प्रसाद यादव और किशनलाल व्याख्याता और शेर सिंह यादव, कैलाश चंद्र शर्मा, बाबूलाल किरोड़ीवाल, राजेश बायला, शिवपाल वर्मा, शंकरलाल वर्मा, संजू कौशिक, प्रिया खांडल, कामिनी शर्मा आदि उपस्थित थे.
Report: Ashok Singh Shekhawat
यह भी पढ़ें - ग्राम पंचायत टोडा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप शिविर हुआ आयोजन