नीमकाथाना में ग्राम पंचायत टोडा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया. शिविर राजीव गांधी केंद्र पर आयोजित किया गया. 4 ग्राम पंचायतों से संबंधित आमजन की समस्याओं को मौके पर सुनकर उनका निस्तारण किया गया.
Trending Photos
Neemkathana: सीकर जिले के नीमकाथाना में ग्राम पंचायत टोडा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया. शिविर राजीव गांधी केंद्र पर आयोजित किया गया. 4 ग्राम पंचायतों से संबंधित आमजन की समस्याओं को मौके पर सुनकर उनका निस्तारण किया गया. साथ हीं, बाकी प्रकरणों की समीक्षा कर उनका भी निस्तारण किया गया.
तहसीलदार सत्यवीर यादव ने बताया कि शिविर के दौरान पानी की समस्या के निस्तारण के लिए अधिकारियों को मौके पर भेजकर मुआयना करवाया गया. लीकेज और पुरानी पाइप लाइन को दुरस्त करने के निर्देश दिए गए. जलदाय विभाग को पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से करने के लिए निर्देशित किया गया. शिविर में समस्त विभागों ने भाग लिया.
शिविर के दौरान ग्रामीणों ने विद्युत कटौती व पेयजल की समस्या को प्रमुख रूप से अधिकारियों के सामने रखा. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पट्टा एवं जॉब कार्ड वितरण किया गया. श्रम विभाग द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभार्थियों को मंच से प्रमाण पत्र देकर लाभांवित किया गया.
वहीं, शिविर में जिला परिषद सदस्य कैलाश कमांडों ने ग्रामीणों का शिविर में काम नहीं होने पर भेदभाव का आरोप लगाया. कैलाश ने उदासीन और भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने शिविर में आए अधिकारियों से कर्मचारियों की शिकायत की.
यह भी पढे़ंः घर में सबके सोने के बाद बेटी ने घर बुलाया प्रेमी, बाप पर किया वार, जानें कहानी