Mount Abu Rajasthan: राजस्थान का हिल स्टेशन माउंट आबू हर एक आने वाले पर्यटक को अपना दिवाना बना लेता है, इस दिवाने पन की वजह है उसकी खूबसूरती.जो पर्यटकों को हरदम अपनी ओर खींचती रहती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह हिल स्टेशन अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है. झील में धूप में चमचमाता पानी और उसकी लहरें आंखों को भी चकाचौंध कर देती हैं. रोशनी इतनी तेज की नजरे टिक ही नहीं आपती. आप टकटकी लगाकर झील के पानी को देख भी नहीं सकते हैं. लेकिन सूरज ढलते ही 


 हिल स्टेशन माउंट के चारों तरफ हरियाली है. यहां बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं, और कई मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं. यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 1220 मीटर की ऊंचाई पर है. यह हिल स्टेशन हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर भी मशहूर है.माउंट आबू में सैलानी नक्की झील घूम सकते हैं. गुरु शिखर चोटी की सैर कर सकते हैं. इसे गुरु की चोटी भी कहा जाता है. 


माउंट आबू में घूमिये ये 10 जगहें


1.अचलगढ़ फोर्ट माउंट आबू
2.अचलेश्वर महादेव जी का मंदिर
3.माउंट आबू वाइल्डलाइफ सेंचुरी
4.गौमुख मंदिर
5.नक्की लेक
6.गुरु शिखर
7.सनसेट पॉइंट माउंट आबू
8.हनीमून प्वाइंट
9.दिलवारा जैन टेंपल माउंट आबू
10.लवर प्वाइंट


ये भी पढ़ें- Rajasthan- डीजी( महानिशेक) सौरभ श्रीवास्तव हुए रिटायर, एडीजी दिनेश एमएन ने शेयर किया भावनात्मक पोस्ट