राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर के 62वें केंद्रीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का समापन
जिले के माउंट आबू के पोलो ग्राउंड में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर की ओर से आयोजित 62 वे केंद्रीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का विधिवत पूर्वक समापन हुआ.
सिरोही: जिले के माउंट आबू के पोलो ग्राउंड में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर की ओर से आयोजित 62 वे केंद्रीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का विधिवत पूर्वक समापन हुआ. शिविर में प्रशिक्षण नहीं आए सभी खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, बॉक्ससिंग,बास्केटबॉल, कबड्डी, तीरंदाजी, हैंडबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, में अर्जित किए हुए प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया.
शिविर के निदेशक श्यामवीर सिंह राणावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अब राजस्थान सरकार खेलों के प्रति काफी उत्साहित है वह राजस्थान के खिलाड़ियों के लिए व अतिरिक्त बजट भी जारी कर चुकी है. साथ ही कोच भी खिलाड़ियों में उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए और अधिक मेहनत से प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं. जिसके सार्थक परिणाम भी अब राजस्थान के खिलाड़ियों को प्राप्त होने वाले मैंडल्स के रूप में दिखाई देने लगा है.
उल्लेखनीय है कि 19 मई को इस 62 में केंद्रीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्षा कृष्णा पूनिया ने किया था शिविर में निदेशक श्यामवीर सिंह राणावत उपनिदेशक कपिल मिर्धा,खेल अधिकारी सबल प्रताप सिंह, खेल अधिकारी अशोक चौधरी सहित अन्य प्रशिक्षकों ने 400 से अधिक खिलाड़ियों को आठ खेलों में प्रशिक्षण प्रदान किया.
Reporter-Saket Goyal