Sirohi: राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा तहसील के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के अचपुरा नदी में तेज बहाव में एक ऑटो और मोटरसाइकिल पानी के तेज बहाव में बह गए. ऑटो चालक पर बाइक सवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिसमें ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन ऑटो और बाइक नदी के तेज बहाव में बह गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Sirohi:भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग का दूसरा दिन रहा खास, 7 सत्र हुये आयोजित


बताया जा रहा है कि जब ऑटो चालक और मोटरसाइकिल सवार जब नदी में से गुजर रहे थे, तब पानी का तेज बहाव नहीं था. अचानक तेज बहाव आने के बाद यह दोनों अपने आप को नहीं संभाल पाए और नदी में पानी के साथ बहने लगे. हालांकि दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बीती रात माउंट आबू में हुई तेज बारिश के बाद नदियों में पानी का तेज बहाव है.


पिंडवाड़ा के उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार ने अपील की है कि कोई भी नदी में नहीं उतरे और बहते पानी में सड़क पार करने की कोशिश नहीं करें. ऑटो चालक ने लापरवाही पूर्वक टेंपो नदी में उतार दिया, जिससे टेंपो बहने लगा टेंपो बहता देख सवारियों ने कूदकर जान बचा ली वही टेंपो अभी भी फंसा हुआ है. नदी में एक व्यक्ति नदी से टेंपो निकालने का प्रयास कर रहा है. फिलहाल इस समय नदी में तेज बहाव है.


Reporter: Saket Goyal