Rajasthan News: पिंडवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया (Samaram Garasia) को कल (शनिवार, 27 अप्रैल) को सीने में दर्द हुआ. जिसके कारण विधायक समाराम गरासिया को सिरोही जिले के आबूरोड के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गुजरात के पालनपुर में उपचार के लिए ले जाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पालनपुर में डॉक्टर्स ने जांच करने के बाद बताया कि विधायक समाराम गरासिया को हार्ट अटैक (Heart Attack) आया है. जिस पर चिकित्सकों ने वहां ऑपरेशन कर उनके एक हार्ट में स्टंट डाला है. फिलहाल विधायक समाराम गरासिया की स्थिति में सुधार है. सम्भवतः कल (29 अप्रैल, सोमवार) डॉक्टर उन्हें छुट्टी दे सकते हैं. 


बताया जा रहा है कि   विधायक समाराम गरासिया शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया. आनन-फानन में  विधायक समाराम गरासिया को इलाज के लिए गुजरात रेफर किया गया.  विधायक समाराम गरासिया को अटैक की जानकारी सामने आने पर मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने उन्हें फोन किया और उनका हाल जाना. सिरोही जिले की पिण्डवाड़ा के समाराम गरासिया विधायक हैं. बताया जा रहा है कि समाराम गरासिया शनिवार को तलहटी के गोलिया में एक शादी समारोह में गए थे.



दोपहर के बाद वह निजी होटल पर गए और वहीं बैठे थे. इस दौरान उनको बेचैनी और सीने में दर्द हुआ. जहां से उनको राजकीय अस्पताल आबूरोड ले जाया गया. अस्पताल प्रभारी डॉ पीएन गुप्ता सहित चिकित्सकों की टीम ने उनका ईसीजी किया जिसमें माइनर हार्ट अटैक होने की बात सामने आई.