Sirohi: प्रदेश में सरकार और कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच मुख्यमंत्री कौन रहेगा, इसको लेकर कांग्रेस में रार मची हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच रविवार को गांधी जयंती पर सिरोही में राष्ट्रपिता महत्मा गांधी की मूर्ति अनावरण के मौके पर सिरोही विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार ने अपने संबोधन में सरकार के 5 साल पूरे करने पर संशय जाहिर किया.


यह भी पढे़ं- 'क्षमा मांगता हूं, नियमों के चलते मैं नहीं दे रहा भाषण', प्रधानमंत्री मोदी ने सिरोही में ऐसे जीत लोगों का दिल


विधायक लोढ़ा ने अपने संबोधन में कहा कि अगर सरकार रही, जनवरी तक और भी विकास कार्य पूरे किए जाएंगे. इस बयान से अब राजनैतिक हलकों में कई कयास लगाए जा रहे हैं. बयान के बाद इतना तो साफ है के भले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलाक़मान से माफ़ी मांग ली हो पर गहलोत समर्थक विधायक झुकने को बिलकुल तैयार नहीं हैं. 


ऐसे में अगर गहलोत मुख्यमंत्री पद से हटते हैं तो संयम लोढ़ा का यह बयान साफ़ इशारा कर रहा है कि सरकार गिर सकती है. विधायक लोढ़ा भी उन विधायकों में शामिल हैं, जिन्होंने स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपा है.


Reporter- Saket Goyal


सिरोही की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.