'क्षमा मांगता हूं, नियमों के चलते मैं नहीं दे रहा भाषण', प्रधानमंत्री मोदी ने सिरोही में ऐसे जीत लोगों का दिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1374927

'क्षमा मांगता हूं, नियमों के चलते मैं नहीं दे रहा भाषण', प्रधानमंत्री मोदी ने सिरोही में ऐसे जीत लोगों का दिल

PM Modi in Sirohi: प्रधानमंत्री मोदी ने सिरोही की जनता दिल जितते हुए कहा कि 'क्षमा मांगता हूं, नियमों के चलते मैं नहीं दे रहा भाषण'.

'क्षमा मांगता हूं, नियमों के चलते मैं नहीं दे रहा भाषण', प्रधानमंत्री मोदी ने सिरोही में ऐसे जीत लोगों का दिल

PM Modi in Sirohi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिरोही पहुंचे. जहां प्रधानमंत्री का स्वागत-अभिनंदन किया गया. हालांकि सिरोही पहुंचने पर पीएम मोदी ने भाषण नहीं दिया. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी को आबूरोड पहुंचने में देरी हो गई. नियमों के चलते 10 बजे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण नहीं दिया, लेकिन उन्होंने सिरोही की धरती को झुक कर प्रणाम किया और जनता का दिल जीत लिया. साथ ही उन्होंने फिर आबू वापस आने का वादा भी किया.

बिना माइक के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिरोही की जनता से माफ़ी मांगते हुए कहा कि मुझे पहुंचने में देर हो गई. 10 बज गए हैं. मेरी आत्मा कहती है कि मुझे कानून-नियमों का पालन करना चाहिए और इसलिए मैं आपसे क्षमा मांगता हूं. लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं. मैं यहां दुबारा आऊंगा और आपका यह जो प्यार है उसे मैं ब्याज समेत चुकता करूंगा. 

 Reporter- Saket Goyal

Trending news