PM Modi in Sirohi: प्रधानमंत्री मोदी ने सिरोही की जनता दिल जितते हुए कहा कि 'क्षमा मांगता हूं, नियमों के चलते मैं नहीं दे रहा भाषण'.
Trending Photos
PM Modi in Sirohi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिरोही पहुंचे. जहां प्रधानमंत्री का स्वागत-अभिनंदन किया गया. हालांकि सिरोही पहुंचने पर पीएम मोदी ने भाषण नहीं दिया. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी को आबूरोड पहुंचने में देरी हो गई. नियमों के चलते 10 बजे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण नहीं दिया, लेकिन उन्होंने सिरोही की धरती को झुक कर प्रणाम किया और जनता का दिल जीत लिया. साथ ही उन्होंने फिर आबू वापस आने का वादा भी किया.
बिना माइक के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिरोही की जनता से माफ़ी मांगते हुए कहा कि मुझे पहुंचने में देर हो गई. 10 बज गए हैं. मेरी आत्मा कहती है कि मुझे कानून-नियमों का पालन करना चाहिए और इसलिए मैं आपसे क्षमा मांगता हूं. लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं. मैं यहां दुबारा आऊंगा और आपका यह जो प्यार है उसे मैं ब्याज समेत चुकता करूंगा.
नवरात्र के व्रत रहते हुए दिन भर के कई सार्वजनिक कार्यक्रमों के बाद राजस्थान के कार्यक्रम में देरी से पहुंचने पर पीएम मोदी ने क्षमा माँगते हुए जनता को झुककर प्रणाम किया। उन्होंने जनता से एक वादा भी किया… pic.twitter.com/ZLhHeCV28D
— BJP (@BJP4India) September 30, 2022
Reporter- Saket Goyal