Rajasthan: पति-पत्नी मिलकर चला रहे थे अवैध शराब के धंधे, चेकिंग के दौरान रेवदर के पास मंडार में पकड़े गये
Sirohi News: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिरोही जिले के रेवदर के निकटवर्ती मंडार में पुलिस ने 2 कार्टून अवैध शराब के साथ पति पत्नी को गिरफ़्तार किया है.
Sirohi News: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिरोही जिले के रेवदर के निकटवर्ती मंडार में पुलिस ने 2 कार्टून अवैध शराब के साथ पति पत्नी को गिरफ़्तार किया है.
एसएचओ हरि सिंह राजपुरोहित ने बताया कि एक लग्ज़री कार में अवैध रूप से 2 कार्टुन अंग्रेज़ी शराब परिवहन कर गुजरात ले जाते हुए कार चालक भरत कुमार पुत्र देवा राम कोली निवासी पामेरा व उसकी पत्नी दाडमी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी वाहन के दरवाज़ों मे शराब की बोतले छुपाकर अवैध रूप से परिवहन कर गुजरात ले जा रहे थे.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इधर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ जारी कर इस दंपत्ति से तहकीकात कर रही है. पुलिस ने इस आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि अभी दो दिन पहले ही सिरोही में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब के 43 कार्टन जब्त किए थे. राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए जा रहे है. विशेष अभियान के तहत सिरोही जिले की सरूपगंज पुलिस ने आई-20 कार से राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के 43 कार्टन जब्त किए थे. इस मामले में पुलिस ने कार सवार आरोपी को भी गिरफ्तार किया था.