Reodar: राजस्थान के आबूरोड में भाजपा मोर्चा के कार्यकर्ता सांसद भाई पटेल की सोशल मीडिया पर हो रही अभद्र टिप्पणी से काफी नाराज है.  इसी संदर्भ में मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र सम्बरीया, नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण की उपस्थिति में उपखंड अधिकारी को सांसद देवजी भाई पटेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध ज्ञापन दिया.
मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र सम्बरीया ने बताया कि सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से सांसद देवजी भाई पटेल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करके उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयाश किया जा रहा है. सांसद देव जी भाई पिछले 3 बार से लगातार सांसद है और बड़े अंतर से जीत रहे है. उनकी छवि जनता में बिल्कुल साफ सुथरी है. वो सिरोही एवं जालोर के लिए विकास पुरुष के रूप में उभरे है. यही कारण है कि उनके विरोधी उनकी छवि को धूमिल करके राजनीतिक लाभ लेना चाहते है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- जिले के ग्राम विकास अधिकारी ने मांगी इतने हजार की रिश्वत, ऑडियो वायरल


इस दौरान सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने सांसद के समर्थन में नारे लगाए. ज्ञापन के दौरान युवा मोर्चा अध्यक्ष दिपेश अग्रवाल, sc मोर्चा अध्यक्ष राजीव मारू, महिला मोर्चा अध्यक्ष राजकंवर कच्छावा ने भी अपने अपने मोर्चा के साथ उपखंड अधिकारी प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया. इसके अलावा उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा.



इस दौरान मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र सम्बरीया, नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, नगरपालिका उपाध्यक्ष रवि शर्मा,भाजपा मंडल महामंत्री दिनेश सेन, अजय वाला, गणेश आचार्य, पार्षद सुरेखा मोदी बबीता माखीजा अमर सिंह, अर्जुन भाया, राधेश्याम शाक्य, राजेन्द्र गहलोत, दीपक कुमार, मोहन बंजारा, रमेश वैष्णव, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दिपेश अग्रवाल, मंगलसिंह राव, धर्मेंद्र शाक्य, हितेश सैनी, राजा बंजारा सहित अन्य लोग मौजूद थे. वहीं महिला मोर्चा की ओर से अध्यक्ष राजकंवर कछावा, राजकुमारी सोनी, भगवती शर्मा, सविता वासु, SC मोर्चा से अध्यक्ष राजीव मारु, भेरूलाल गोयल, It सेल संयोजक मुकेश धवलेशा आदि मौजूद थे.


Reporter- Saket Goyal


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें