केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद पहुंचे ब्रह्माकुमारी, भगवत गीता महासम्मेलन का किया उद्घाटन
सिरोही जिले के आबूरोड पर बने ब्रह्माकुमारी संस्था के अंतराष्ट्रीय मुख्यालय के शांतिवन में 3 से 7 सितम्बर तक आयोजित होने वाले भगवत गीता महा सम्मेलन का केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उद्धघाटन करेंगे .
Pindwara Abu- सिरोही जिले के आबूरोड पर बने ब्रह्माकुमारी संस्था के अंतराष्ट्रीय मुख्यालय के शांतिवन में 3 से 7 सितम्बर तक आयोजित होने वाले भगवत गीता महा सम्मेलन का केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उद्धघाटन करेंगे .
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सुबह 10 बजे ब्रह्माकुमारी संस्था पहुंचे , जहांअतिरिक्त कलेक्टर कालूराम खौड़ , पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के साथ शांतिवन में संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, वरिष्ठ राजयोग बीके ऊषा, दिल्ली से आईं बीके हुसैन, बीके रामलोचन और पीआरओ बीके कोमल ने अगुवानी की , तथा संस्था के सदस्यों ने स्वागत किया.
साथ ही राज्यपाल को महाराणा प्रताप बटालियन ने गॉर्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी. साथ ही गेस्ट हाउस में चर्चा के दौरान उन्होंने शांतिवन परिसर में शांत वातावरण में शांति का अनुभव होने की बात कही.
इस महासम्मेलन में विशेष रूप से गीता के विद्वान हुबली कर्नाटक से बीके बसवराज राजऋषि, कर्नाटक से गीता विदुषी बीके वीणा, गीता विदुषी जबलपुर से डॉ. पुष्पा पांडे, कर्नाटक विश्वविद्यालय के फिलॉसफी विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ. बीपी सिधाश्रमा सहित अन्य गीता विद्वान भाग ले रहे है.
Reporter: Saket Goel
सिरोही की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बिहार से खरीद कर लाए गए अजमेर में 8 बच्चे, सीमेंट फैक्ट्री में करने वाले थे मजदूरी
यह भी पढ़ें- ब्यावर: तेजाजी मंदिर के पास स्थित दुकानों पर शराब बिक्री की शिकायत, क्षेत्रवासियों ने कही ये बात