Lakshyaraj Singh Mewar : नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के असम के राज्यपाल बनाए जाने के बाद उदयपुर में मेवाड के महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह के राजनीति में उतरने की चर्चाएं तेज़ हो गई राजनीतिक हलकों में अक्सर ही चर्चा हो रही है के गुलाबचंद कटारिया के राज्यपाल बनाए जाने के बाद उनकी सीट से भाजपा लक्ष्यराज सिंह को उतार सकती है. वही पिछले दिनों से लक्ष्यराज सिंह के भाजपा नेताओं से हो रही मुलाकातों से इन चर्चाओं को और हवा मिल रही है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गुरुवार को आबूरोड दौरे पर रहे इस दौरान लक्ष्यराज सिंह भी उनके साथ उदयपुर से आबूरोड तक साथ रहे और एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुलाकाते है सामान्य


गुरुवार को आबूरोड पहुंचने पर लक्ष्यराज सिंह से राजनीति में आने का सवाल किया तों उन्होंने कहा की नेताओं से मिलने की परिपाटी पहले से ही चलती आ रही है यह कोई नई बात नहीं है मुलाकातें पहले भी होती रही है और आज भी हो रही है. राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि उन्होंने भी चर्चा तो सुनी है और हंसकर सवाल को टाल गए. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने मेवाड़ क्षेत्र में बहुत कार्य किया है. वही सिर्फ भाजपा नेताओं से मुलाकात पर अब तक किस से मुलाकात हो जाए यह तो भगवान ही तय करता है.


युवाओं में खासा क्रेज
गौरतलब है कि उदयपुर के महाराज कुमार कुमार लक्ष्यराज सिंह का युवाओं में खासा क्रेज है . वे भी कई युवाओं के साथ फोटो और सेल्फी खिंचवाते नजर आए.


ये भी पढ़ें..


राजस्थान के दलित युवक के हौसले की कहानी,12वीं में कम मार्क्स, तीन बार सरकारी नौकरी से चूके, फिर किया टॉप


घर में खाने को नहीं थे पैसे, चौकीदारी की, अब राजस्थान पुलिस में बना अधिकारी