राजस्थान में यहां पैसों में बेच जाती हैं बेटियां!
Rajasthan News: आज हम आपको राजस्थान की उस जगह के बारे में बताएंगे, जहां रुपयों के बदले में लड़कियां बेच दी जाती हैं. यह एक परंपरा है, जो लड़कियों के लिए अभिशाप बन चुका है.
अजीबो गजब रस्म
राजस्थान में एक अजीबो गजब रस्म निभाई जाती है. प्रदेश के माउंट आबू में हर साल एक मेला लगता है, जिसमें स्वयंवर रचाया जाता है.
आदिवासी समाज की लड़कियां
इस स्वयंवर में बहुत सारे लड़कियां और लड़के आते हैं, जिसमें आदिवासी समाज की लड़कियां अपने लिए पार्टनर चुनती हैं. इसके बाद दोनों की शादी करवाई जाती है.
जीवनसाथी
वहीं, अपने लिए जीवनसाथी चुनने से पहले लड़की अपने पिता को वरमाला पहनाती और उनसे इज्जात लेती है. इसके बाद अपनी पसंद का लड़का चुनती है.
पिता को वरमाला
इस परंपरा के अनुसार, लड़की का पिता इस मेले में कुछ लड़को तो चुनता है. इसके बाद लड़की अपने लिए इनमें से लड़का चुनती है.
शादी
अगर लड़की को इनमें से कोई पसंद नहीं आता है, तो लड़की अपने पसंद के लड़के के साथ भाग सकती है. वहीं, फिर गांव में पंचायत बिठाई जाती है. इसमें लड़के के घरवालों को लड़की वालों को रुपये देने पड़ते हैं. इसके बाद दोनों की शादी करवाई जाती है.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.