PM Modi in Sirohi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिरोही पहुंचे. जहां प्रधानमंत्री का स्वागत-अभिनंदन किया गया. हालांकि सिरोही पहुंचने पर पीएम मोदी ने भाषण नहीं दिया. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी को आबूरोड पहुंचने में देरी हो गई. नियमों के चलते 10 बजे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण नहीं दिया, लेकिन उन्होंने सिरोही की धरती को झुक कर प्रणाम किया और जनता का दिल जीत लिया. साथ ही उन्होंने फिर आबू वापस आने का वादा भी किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना माइक के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिरोही की जनता से माफ़ी मांगते हुए कहा कि मुझे पहुंचने में देर हो गई. 10 बज गए हैं. मेरी आत्मा कहती है कि मुझे कानून-नियमों का पालन करना चाहिए और इसलिए मैं आपसे क्षमा मांगता हूं. लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं. मैं यहां दुबारा आऊंगा और आपका यह जो प्यार है उसे मैं ब्याज समेत चुकता करूंगा. 



 Reporter- Saket Goyal