Rajasthan: राजस्थान में बजा चुनावी बिगुल,राहुल गांधी पहुंचे माउंट आबू ,सर्वोदय संकल्प शिविर में की शिरकत
Rajasthan: जैसे-जैसे राजस्थान मे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे कांग्रेस व भाजपा ने चुनावी जंग कि तैयारियां शुरु कर दी है. जिसकी कांग्रेस ने शुरुआत राजस्थान के सबसे ऊंचे स्थान माउंट आबू से की है, जहां से उन्होंने चुनावी बिगुल को फूंक दिया है.
Rajasthan/Rahul Gandhi: राजस्थान के सबसे ऊंचे स्थान माउंट आबू से कांग्रेस ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी इसी चुनावी रनभेरी बजाने माउंट आबू पहुंचे ओर वहां पर उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को मुलाक़ात कर चुनावी मंत्र दे दिया है.
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को हेलीकाप्टर से माउंटआबू के पोलो ग्राउंड पहुंचे.
शिविर के बारे में जानकारी ली
पोलोग्राउंड में पहुंचने पर प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी , मंत्री सुखराम बिश्नोई , पूर्व उपसचेतक रतन देवासी , पीसीसी सदस्य हरीश चौधरी सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. पॉलो ग्राउंड से राहुल गांधी सीधे माउंट आबू मे चल रहे कांग्रेस के सर्वोदय संकल्प शिविर मे शिरकत करने के लिए पहुँचे. इस शिविर मे पहुँचे जहां पर उन्होंने शिविर के बारे में जानकारी ली.
अपने अनुभव भी इस शिविर मे साझा किये. बताया जा रहा है कि इस शिविर मे प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थी देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर कांग्रेस के नीतियों और उद्देश्य कि जानकारी देंगे. इस शिविर में देश भर के करीब 40 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जिनको यहां पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर मे भाग लेने बाद वहां से पुनः रवाना हो गए.
चुनावों से जोड़ा जा रहा है..
राहुल गांधी के माउंट आबू दौरे को आगामी चुनाव विधानसभा चुनावों से जोड़ा जा रहा है. बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ही यहां राहुल गांधी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि राहुल गांधी का चुनावी बिगुल अब कितना कारगर साबित हो पाता है.
ये भी पढ़ें- अशोक गहलोत पर सचिन पायलट का हमला, बोले- असल गद्दारी 25 सितंबर को हुई थी