Reodar: सिरोही जिले के आबूरोड शहर सहित आसपास के इलाकों में बीती तेज़ तूफान के साथ बारिश हुई. तूफान से कई जगह पेड़ गिर गए. साथ ही कई जगह कच्चों घरों से तीन शेड उड़ने की घटना सामने आई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार रात को एकाएक तेज़ आंधी तूफान का दौर शुरू हुआ. तूफान के तेज़ होने से शांतिकुंज के बाहर, लनियापूरा, तरतोली मार्ग, मानपुर चौराहा, तलहटी, आकराभट्टा, आबकारी, प्रेमनगर, कोलीवास, गांधीनगर सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा जगह पर पेड़ गिरने कि घटना सामने आई. 


यह भी पढ़ें- टीना डाबी के पहले पति IAS अतहर आमिर ने शेयर की इंगेजमेंट की फोटो, टूटे लाखों लड़कियों के दिल


पेड़ गिरने से कई जगह मार्ग अवरुद्ध हो गया. पेड़ के गिरने से पालिका प्रशासन में अफरा तफरी मच गई. कई जगह पेड़ गिरने से टीम हर जगह समय पर नहीं पहुंच पाई. पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण ने कमान संभाली और कर्मचारियों और अधिकारियो की टीम को जगह-जगह रवाना किया लोगों को परेशानी ना हो. इसको लेकर पालिका अध्यक्ष ने पालिका टीम को विशेष निर्देश दिए. उधार शांतिकुंज के बाहर गिरे पेड़ से माउंट आबू - आबूरोड का मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया, जिसपर पर मौके से जा रहे राजपुरोहित छात्रावास के छात्रों ने मिलकर पेड़ को हटवाया और मार्ग को सुचारु किया. 


पेड़ हटाने की कवायद जारी
गनीमत रही के पेड़ गिरने और तीन शेड उड़ने की घटना में किसी प्रकार कि कोई अनहोनी नहीं हुई. नगर पालिका प्रशासन लगातार सभी जगह जाकर पेड़ हटाने की कार्रवाई कर रहा है. उधार बारिश और आंधी तूफान के बाद शहर, तलहटी, मानपुर, आमथला, आकराभट्टा, खड़ात, सांतपुर और अन्य ग्रामीण इलाकों में 3-4 घंटे तक बिजली गुल रही. बारिश और तूफान के बावजूद विधुत विभाग की टीम हर जगह मौके पर पहुंच विद्युत सप्लाई दुरुस्त करने की क़वायद करते नजर आई.


Reporter- Saket Goyal


यह भी पढ़ें- हाय भगवान! ये लड़के 'गूगल' पर ये क्या-क्या सर्च करते हैं? पढ़ें खुलासा


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.