सिरोही को मिला नया सदर पुलिस थाना, विधायक-कलेक्टर ने फीता काटकर किया उद्घाटन
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा मे विधायक संयम लोढ़ा के अनुशंसा पर सिरोही मे नया सदर पुलिस थाना खोलने की घोषणा की थी.
सिरोही: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा मे विधायक संयम लोढ़ा के अनुशंसा पर सिरोही मे नया सदर पुलिस थाना खोलने की घोषणा की थी. जिस पर 22 अक्टूबर को सिरोही जिला मुख्यालय के विजयपताका से पहले नव सर्जीत सदर पुलिस थाने का शुभारम्भ विधायक संयम लोढ़ा , जिला कलेक्टर डॉ भँवरलाल , एसपी ममता गुप्ता ने फीता काटकर नवीन सदर थाने का सुभारम्भ किया. सिरोही जिले मे पहले 16 पुलिस थाने वही अब एक और नया थाना होने के बाद अब जिले मे 17 पुलिस थाने हो गए हैं
विधायक संयम लोढा ने कहां किसी भी मामले की जांच के दौरान निर्दाेष नही फंसना चाहिए। उन्होंने कहां कि पूरी दुनिया में पुलिस का यह तय आधार है कि दोषी भले ही बच जाये, लेकिन निर्दाेष नही फंसना चाहिए. उन्होंने कहां कि पुलिस द्वारा गाडी तोडने के मुकदमें फंसाये जाने के कारण 13 साल ट्रायल का सामना किया और उसके बाद बरी हुए। ऐसे झूठे मुकदमें आदमी के पूरे जीवन को बदल देते है। इसलिए जांच में सावधानी बरती जानी चाहिए.
वही नये सदर पुलिस थाने मे कुल 27 गांवो को सम्मिलित किया गया है, जिसमे कोतवाली थाने के 12 गांव , आनदारा थाने के 12 एवं कालंदरी थाने के 3 गांव शामिल किया है ’नव सृजित थाने में कोतवाली थाने के गोयली, रामपुरा, बालदा, बलवंतगढ, मांडवा, खाम्बल, माकरोडा, पीपलकी, पालडीआर, नयाखेडा, रेवापुरा, राजपुरा , अनादरा थाने के 12 गांव सिंदरथ, धान्ता, मीरपुर, राजपुराखेडा, कृष्णगंज, तेलपीखेडा, दरबारीखेडा, आमलिया, उटाखेडा, वाडेली, बालदा, वेलांगरी, कालंद्री थाने के अणगौर, डोडुआ, पाडीव को शामिल किया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी, उप अधीक्षक पारस चौधरी, उप अधीक्षक दिनेश कुमार, सदर थाना इंचार्ज बुधाराम, सभापति महेन्द्र मेवाड़ा, उप सभापति जितेंद्र सिंघी, पीसीसी सदस्य किशोर पुरोहित, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख अनाराम बोराणा, पार्षद ईश्वर सिंह डाबी, जितेंद्र ऐरन, सुशील प्रजापत, सुधांशु गौड़, भरत धवल, तेजाराम, सुंदर माली, मारुफ हुसैन, प्रवीण रैगर, सिंदरथ सरपंच शिवराज सिंह, बागसीन सरपंच पूरन सिंह, पाडीव सरपंच देशाराम, मुख्तियार खान सहित अन्य मौजूद रहे
रिपोर्टर- साकेत गोयल