सिरोही - भाजपा किसान मोर्चा को मिला किसानों का साथ, कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को लेकर किया प्रदर्शन
Sirohi news: सिरोही में BJP किसान मोर्चा के तत्वावधान में सिरोही जिले के जावाल में राज्य कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को लेकर आज प्रदर्शन किया गया. किसानों ने राजस्थान में बैंकों का कर्ज नहीं चुका पाने वाले करीब बीस हजार किसानों की जमीन कुर्क करके कुठाराघात करने का आरोप लगाया है.
Sirohi news: सिरोही में BJP किसान मोर्चा के तत्वावधान में सिरोही जिले के जावाल में राज्य कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को लेकर आज प्रदर्शन किया गया. प्रदेश कांग्रेस सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के आवाहन पर आयोजित विरोध और धरना प्रदर्शन आयोजन में पहुंचे. किसानों ने राजस्थान में बैंकों का कर्ज नहीं चुका पाने वाले करीब बीस हजार किसानों की जमीन कुर्क करके कुठाराघात करने का आरोप लगाकर सरकार को फेल बताया. साथ हुंकार भरके कहा कि किसानों ने ठाना है.कांग्रेस को सत्ता से हटाना है.
मंगलवार को सिरोही जिलेके जावाल कस्बे के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित किसान मोर्चा के प्रदेश व्यापी कार्यक्रम "नहीं सहेगा राजस्थान" को लेकर मोर्चा जिला अध्यक्ष गणपतसिंह राठौड़ के नेतृत्व में बारिश के मध्य पार्टी कार्यकर्ताओं सहित किसानों ने एकत्रित होकर राज्य गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, लुंबाराम चौधरी, पूर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, जिला उपाध्यक्ष दिलीपसिंह मांडानी, पूर्व जिलाप्रमुख पायल परसरामपुरिया, महामंत्री योगेंद्र गोयल, जयसिंह राव, नारायण देवासी, छगनलाल घांची, तुलसीराम पुरोहित सहित पार्टी वक्ताओ ने सरकार को फेलियर बताते हुए आरोपों की झड़ी लगाई.
आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कर्ज माफी में धोखा दिया और 10 दिन में कर्ज माफी का वादा करके सरकार बनाने वाले मुख्यमंत्री गहलोत ने किसानों की जमीन कुर्क करके छलावा किया है. बताया कि फसल खराब होने पर मुआवजा नहीं देकर भगवान भरोसे छोड़ा वही 5 साल में किसानों को मिलने वाली बिजली के दाम दोगुने हुए हैं.
भाजपा नेताओं ने प्रदेश का विकास अवरुद्ध करने का आरोप लगाकर कहां की अपराध व महिला उत्पीड़न मामलों में देश में नंबर एक राजस्थान सिरमौर बना. इस सरकार के साढ़े चार साल में यह सरकार रिश्वतखोरो पर मेहरबान रही और भ्रष्टाचार जमकर हुआ. कहा कि गहलोत सरकार ने बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खनन, बजरी, परीक्षा आयोजन जैसी तमाम योजनाओं में भारी घोटाला करके जनता को जर्जर व्यवस्थाओं में रहने को मजबूर किया है. जल जीवन मिशन केंद्र की योजना में भी राजस्थान में भारी भ्रष्टाचार होने के आरोपों के साथ कहा कि इसमें बीस हजार करोड़ का घोटाला उजागर हुआ है जो कि जनता के पैसों की लूट है. कार्यक्रम का संचालन हार्दिक देवासी ने किया.
रिमझिम बारिश के बीच किया प्रदर्शन -
जावाल के मुख्य चौराहे पर भाजपा किसान मोर्चा द्वारा किसानों के आक्रोश और नाराजगी को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. इस प्रदर्शन और धरना सभा के दौरान रिमझिम बारिश होती रही.
ये भी पढ़ें- करीना के लाडले तैमूर अली खान ने मांगे गुलाब जामुन, लोग बोले- गजब! इसे हिंदी आती है
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: बारिश के कारण राजस्थान समेत देशभर में फैल रहा आई फ्लू, आंखों के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी