दुल्हन की विदाई के दौरान घर से उठी दूल्हे के भाई की अर्थी, महंगा पड़ा भाभी का वेलकम
Sirohi News: राजस्थान के सिरोही जिले में परिवार वालों के साथ-साथ नई दुल्हन के देवरों की भी खुशी का ठिकाना नहीं था पर किसे पता था कि जिस भाभी के स्वागत में देवर पलक-पांवड़े बिछाने वाले थे, उन देवरों के साथ ऐसा हादसा हो जाएगा कि पूरा परिवार सदमे में आ जाएगा. मामला राजस्थान के सिरोही जिले का है, जहां पर बीते 13 अक्टूबर को सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई.
Sirohi News: घर में भाभी आने वाली थी... परिवार वालों के साथ-साथ नई दुल्हन के देवरों की भी खुशी का ठिकाना नहीं था पर किसे पता था कि जिस भाभी के स्वागत में देवर पलक-पांवड़े बिछाने वाले थे, उन देवरों के साथ ऐसा हादसा हो जाएगा कि पूरा परिवार सदमे में आ जाएगा. मामला राजस्थान के सिरोही जिले का है, जहां पर बीते 13 अक्टूबर को सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई.
एक ने तो हादसा स्थल पर ही दम तोड़ दिया तो पहीं, दूसरे की इलाज के समय सांसें थम गईं. बताया जा रहा है कि दोनों ही नई दुल्हन भाभी के स्वागत की तैयारी में लगने जा रहे थे पर होनी को कुछ और मंजूर था और जीप ने दोनों की बाइक को टक्कर मार दी. उस जीप में दुल्हन के घर की तरफ से आया सामान दूल्हे के घर भेजने की तैयारी थी. यह दर्दनाक हादसा कैलाश नगर थाना इलाके में स्थित मनादर कस्बे में हुआ.
कैलाश नगर थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 अक्टूबर शनिवार रात को जालोर जिले के मेडा उपला कस्बे से सोमाराम नाम के शख्स की बारात मनादार कस्बे पहुंची थी. शादी की रस्में होने के बाद रविवार को विदाई की तैयारी शुरू हो गईं. तभी नई नवेली दुल्हन के स्वागत के लिए दूल्हे सोमाराम का भाई दिनेश और कजिन निंबाराम बाइक से घर के लिए रवाना हो गए.
दुल्हन आगमन से पहले उठी दूल्हे के भाई की अर्थी
जानकारी के अनुसार, दोनों मानदर कस्बे से बाहर निकले ही थे कि पीछे से आ रही जीप ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दिनेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके बाद इलाज के दौरान निंबाराम की भी सांसें भी थम गईं.
एक तरफ दुल्हन के घर में उसक विदाई की तैयारियां चल रही थईं, तो दूसरी तरफ दूल्हे के भाई की अर्थी उठने की तैयारी चल रही थी. पुलिस के अनुसार, दोनों को टक्कर उसी जीप ने मारी थी, जिसमें दुल्हन के घर से सामान आ रहा था. हादसेके बाद घर में मातम पसर गया. मृतक दिनेश के पिता ने जीप चालक के खिलाफ केस भी दर्ज करवा दिया है. चालक की तलाश जारी है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!