Sirohi News: आदर्श विद्या मंदिर स्कूल मामले में सांसद देवजी पटेल ने MLA संयम लोढ़ा पर लगाए गंभीर आरोप
सिरोही पहुंचे सांसद देवजी पटेल ने विधायक संयम लोढ़ा पर जमकर बरसे. उन्होंने आदर्श विद्या मंदिर स्कूल केस में विधायक की संलिप्तता को लेकर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की तुष्टिकरण की नीति है.
Sirohi News: जिले स्वरुपगंज में आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए कमेटी के मामले में सरकर व भाजपा व आमने सामने हो गए है. मामले में जालोर - सिरोही सांसद देवजी पटेल पत्रकार वार्ता की और कहा की कांग्रेस की अशोक गहलोत एक तरफ तो स्कूल खोलने, अंग्रेजी स्कूल खोलने का ढिंढोरा पीट रही है और दूसरी तरफ आदर्श विद्या मंदिर की मान्यता रद्द करने पर तुली हुई है.
यह सरकार की तुष्टिकरण की नीति है. जिसमें सरकार शिक्षा को भी नहीं छोड़ रही है इन सबके पीछे सिरोही विधायक संयम लोढ़ा पर आरोप लगाते हुए सांसद देवजी पटेल ने कहा की तथाकथित कांग्रेस के नेता और सिरोही विधायक आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की भूमि को अपने राजनैतिक दबाव से बिलानाम करने का आरोप लगाया.
सांसद ने कहा की भूमाफिया और राजनैतिक सांठगांठ के चलते भूमि को बिलानाम करने के बाद अब स्कूल की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई के लिए कमेटी का गठन किया गया है जिसमे सभी सदस्य कांग्रेसी और विधायक संयम लोढ़ा के करीबी है. ऐसे में यह कमेटी कैसे जांच करेंगी यह सबको पता है.
ये भी पढ़ें- Jal Jeevan Mission: राजस्थान ने पहले के सभी रिकार्ड तोडे़, 14 लाख परिवारों तक पहुंचा पेयजल, जानें क्या है नया लक्ष्य
पार्टी में बिखराव के सवाल पर कहा की पार्टी में कोई बिखराव नहीं है लोकतंत्र में सबको टिकट मांगने का हक़ होता है सभी अपना अपना पक्ष रखकर टिकट मांग रहे हैं. आने चुनावों में भाजपा एक जुट होकर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस इस कुशासन से प्रदेश की जनता को मुक्त करेंगी. इस दौरान जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, नगरपालिका उपाध्यक्ष रवि शर्मा, अजय ढाका, छात्रसंघ अध्यक्ष छत्तरसिंह मौजूद रहे.