सिरोही: देश आज गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है. सामाजिक से लेकर राजनीतिक कार्यकर्ताओं की ओर से कार्यक्रमों में श्रद्धासूमन अर्पित किए जा रहे हैं. माउंट आबू के गांधी वाटिका में पहले से स्थापित प्रतिमा पर पुष्प नहीं चढ़ाकर नीचे रखी गई गांधी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित की. उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व ही कलेक्टर के निर्देशों पर गठित एक कमेटी ने स्वयं ही माना था कि गांधी वाटिका में लगी भी गांधी जी की प्रतिमा गांधी के चेहरे से मिलान नहीं हो पा रहा है. इसके स्थान पर अब दूसरी प्रतिमा स्थापित की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अतः रविवार को गांधी वाटिका में इसी स्थान पर गांधी जयंती के उपलक्ष में आए हुए लोगों ने गांधी व शास्त्री को अपने श्रद्धा सुमन ऊपर दिखाई दे रही प्रतिमा पर नही, अपितु नीचे लगी उनकी तस्वीरें के समक्ष ही अर्पित किए. मजेदार बात यह रही कि कांग्रेस सरकार के बहुमत वाले बोर्ड में भी गांधी जयंती के दिन गांधी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने बहुत ही कम लोग पहुंच पाए.


वहीं पर नेता प्रतिपक्ष व भाजपा के पार्षद स्वयं अपने स्तर पर गांधी जी की तस्वीर लेकर के आए थे नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य का कहना था कि जब प्रशासन ने पहले ही यह तय कर लिया है कि यह प्रतिमा गांधी जी की नहीं है तो हम इस पर ना तो पुष्प चढ़ाएंगे नहीं अपनी श्रद्धांजलि या अन्य कोई कार्य इस प्रतिमा के समक्ष करेंगे इसको देखते हुए रविवार को नगर पालिका प्रशासन ने यहां पर गांधी व शास्त्री की तस्वीरें लगवा कर कार्यक्रम आयोजित करवाया.


Reporter- Saket Goyal