राजस्थान में चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का मास्टर स्ट्रोक, 300 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान
राजस्थान में चुनाव से पहले सियासी बिसात जोरों शोरों से बिछाई जा रही है. इसी कड़ी में राजस्थान में सियासी दस्तक देने को तैयार आम आदमी पार्टी ने श्री गंगानगर से चुनावी शंखनाद किया.
Arvind Kejriwal : राजस्थान में चुनाव से पहले सियासी बिसात जोरों शोरों से बिछाई जा रही है. इसी कड़ी में राजस्थान में सियासी दस्तक देने को तैयार आम आदमी पार्टी ने श्री गंगानगर से चुनावी शंखनाद किया. आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है.
300 यूनिट फ्री बिजली का किया वादा
दरअसल अरविंद केजरीवाल ने केजरीवाल की आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने उतर रही है. आप का दावा है कि गंगानगर और हनुमानगढ़ में उनका स्ट्रांग होल्ड है, लिहाजा ऐसे में चुनावी कैंपेन का आगाज भी गंगानगर से ही किया गया. केजरीवाल ने राजस्थान की जनता से सरकार बनने पर 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, नौकरी स्कूल और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का वादा किया है. केजरीवाल ने कहा कि हम सियासत और भ्रष्टाचार नहीं जानते हैं. हम सिर्फ काम करना जानते हैं, चाहे दिल्ली हो या पंजाब हमारा काम बोलता है. केजरीवाल ने कहा कि मैं यहां नए राजस्थान का सपना लेकर आया हूं. राजस्थान में कांग्रेस ने 50 और बीजेपी ने 18 साल राज किया है, लेकिन दोनों पार्टियों ने सिर्फ भ्रष्ट सरकार भी है.
पायलट के मुद्दों को केजरीवाल ने उठाया
पिछले दिनों सचिन पायलट द्वारा उठाए गए मुद्दों पर केजरीवाल ने कहा कि जब गहलोत और कांग्रेस विपक्ष में थे, तो उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर वसुंधरा राजे को जमकर घेरा था. लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. खुद सचिन पायलट मुद्दा उठाते-उठाते थक गए, लेकिन गहलोत ने कुछ नहीं किया. अगर आप दोस्ती की राजनीति चाहते हैं तो भाजपा और कांग्रेस को वोट दें लेकिन आप देशभक्ति की राजनीति चाहते हैं तो आम आदमी पार्टी को वोट दें.
साथ ही केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमने दिल्ली में 12 लाख नौकरियां दी है, जबकि पंजाब में भगवंत मान की सरकार ने 30 हजार नौकरियां दी. तीन लाख नौकरियां और देने की योजना है. पेपर लीक के मसले पर भी केजरीवाल ने घेरते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले 10 सालों में 26 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए. राजस्थान में पेपर और बच्चों का भविष्य बेचा जाता है. आम आदमी की सरकार दिल्ली में ऐसा कभी नहीं होने दिया.
आप मॉडल की नकल का लगाया आरोप
वही मुख्यमंत्री गहलोत का निशाने पर लेते हुए केजरीवाल ने कहा कि यदि आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है, तो वह राजस्थान की जनता को 300 यूनिट तक बिजली देंगे. उन्होंने आगे कहा कि अशोक गहलोत ने आप मॉडल की नकल की है, लेकिन काम नहीं कर रहे. केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि नोटबंदी ने देश को 20 साल पीछे धकेल दिया है.
यह भी पढ़ेंः
IAS टीना डाबी की बहन IAS रिया डाबी ने की IPS मनीष कुमार से शादी