Viral Video: जंगल में एक जन्मदिन पार्टी मनाई जा रही थी, तभी अचानक 'बंदर मामा' ने एंट्री मारी और माहौल को पूरी तरह से बदल दिया. इस मजेदार वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर ने कैसे सबका ध्यान खींच लिया और जन्मदिन की पार्टी में हंसी का तड़का लगा दिया.
Trending Photos
Monkey Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. कभी गजब के जुगाड़ का वीडियो देखने को मिलता है, तो कभी रील के लिए खतरनाक स्टंट किए जाते हैं. कुछ वीडियो में लोग लड़ाई करते हुए नजर आते हैं, तो किसी में अतरंगी हरकतें करने वाले लोग दिखते हैं. इसके अलावा, कभी-कभी ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं और हंसी रोकना मुश्किल बना देते हैं.
हाल ही में एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग जंगल में अपने दोस्त का जन्मदिन मना रहे हैं. इस वीडियो को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे जंगल में जन्मदिन मनाने के दौरान एक बंदर केक चुराकर भाग जाता है.
ये भी पढ़ें: 'आज की रात' पर बच्चे ने किया ऐसा डांस देख तमन्ना भाटिया को भी आ जाए शर्म, लोग बोले- असली फायर तो ये है
अचानक हुई 'बंदर मामा' की एंट्री
वीडियो की शुरुआत में, एक ग्रुप जंगल में अपने दोस्त का जन्मदिन मना रहा है. बर्थडे बॉय एक पत्थर पर रखे केक को काटता है और उसके दोस्त उसे बर्थडे विश करते हैं. जैसे ही वह केक का एक छोटा टुकड़ा निकालता है, अचानक एक बंदर आता है और केक उठाकर भाग जाता है. यह दृश्य इतना मजेदार है कि इसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
Catch Me If You can pic.twitter.com/mNQeFKHwcW
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) January 7, 2025
देखिए मजेदार वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर @GaurangBhardwa1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "अगर तुम मुझे पकड़ सकते हो तो पकड़ो." इस वीडियो को अब तक 14 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि बंदर ने केक कटने का इंतजार किया और फिर उसे चुराकर भाग गया. एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब बंदर की पार्टी होगी. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.