भाजपा जिलाध्यक्ष ने विधानसभा के नगर मंडल पदाधिकारियों से की बैठक
जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने बताया कि 27 दिसंबर को घड़साना में भाजपा के एक महासभा आयोजित की जाएगी. जिसमें आमजन को भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा राजस्थान में कांग्रेस के राज में कानून व्यवस्था की जो धज्जियां उड़ रही है उसके बारे में आमजन को बताया जाएगा.
Anupgarh News: व्यापार मंडल में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने अनूपगढ़ विधानसभा के नगर मंडल पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की. बैठक में जनाक्रोश रथ यात्रा की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने बताया कि 27 दिसंबर को घड़साना में भाजपा के एक महासभा आयोजित की जाएगी. जिसमें आमजन को भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा राजस्थान में कांग्रेस के राज में कानून व्यवस्था की जो धज्जियां उड़ रही है उसके बारे में आमजन को बताया जाएगा. बैठक में जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने सभी पदाधिकारियों को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर महासभा को सफल बनाने में अपील की है.
जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने बताया भाजपा के द्वारा 4 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक श्रीगंगानगर जिले में जनाक्रोश रथ यात्रा निकाली गई थी. उन्होंने बताया कि अनूपगढ विधानसभा में भाजपा का रथ लगभग 6000 किलोमीटर तक घुमा और जनाक्रोश रथ यात्रा के दौरान उन्होंने 72 जनसभाओं का आयोजन कर आमजन की समस्याएं सुनी. उन्होंने बताया कि जनाक्रोश रथ यात्रा के दौरान राजस्थान में कांग्रेस सरकार के द्वारा जो भ्रष्टाचार फैलाया जा रहा है और कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उसके बारे में आमजन को बताया.
ये भी पढ़ें- राजस्थान रोडवेज की नई पहल, यूपीआई से यात्री कर सकेंगे टिकट का भुगतान, सुविधा पूरे प्रदेश में लागू
उन्होंने बताया कि इस जन आक्रोश है कि यात्रा के दौरान जिलेभर से राजस्थान सरकार के खिलाफ 60000 शिकायतें आमजन से प्राप्त हुई है।उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को कुशासित और जंगलराज बताया. उन्होंने बताया कि भाजपा के पदाधिकारियों के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा में महासभा आयोजित की जाएगी और अनूपगढ़ विधानसभा में 27 दिसंबर को घड़साना में महासभा आयोजित करने का निर्णय बैठक में लिया गया है. 27 दिसंबर को आयोजित होने वाली महासभा में प्रदेश स्तर के भाजपा के पदाधिकारियों के पहुंचने की भी उम्मीद है.
महासभा के सफल आयोजन के लिए कमेटी का गठन
27 दिसंबर को आयोजित होने वाली महासभा को लेकर आजमगढ़ में आयोजित बैठक में एक कमेटी का भी गठन किया गया है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस कमेटी में विधायक संतोष बावरी,ओम लखेसर, पूर्व विधायक शिमला बावरी,नगरपालिका अध्यक्ष प्रियंका बैलान,अविनाश डाबी,मोटनराम नायक, किशन दुग्गल, एनएस रमाना,हरनेक सिंह कलेर, युवा नेता मोहित छाबड़ा, नरसी राम नायक,अमरीक कौर, मोहनलाल शर्मा, ओमप्रकाश यादव,नगर पालिका के उपाध्यक्ष सतपाल मुंजाल,नंदलाल छाबड़ा,सभी मंडल अध्यक्ष और मंडल संयोजक,मोहनलाल बेदी,जगदीश जाखड़,हरविंदर हीरे,विजय सांखला,तरसेम मित्तल, लालचंद भादू बिकर सिंह,पारू खान और कमलेश अग्रवाल शामिल किए गए हैं.
बैठक में यह हुए शामिल
व्यापार मंडल में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़, विधायक संतोष बावरी, अनूपगढ़ नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ओमप्रकाश लखेसर,अनूपगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका बैलान,जिला महामंत्री अविनाश डाबी,शरणपाल सिंह,सरदूल सिंह,मोहन लाल, पूर्व विधायक शिमला बावरी, विक्रमजीत सिंह, ओमप्रकाश यादव,मनोज आंसेरी, विजय सांखला, हरविंदर सिंह हीरे, प्रभु दयाल बावरी, केशव पारीक,घड़साना नगर मंडल अध्यक्ष विनोद पारीक, मोहन लाल शर्मा,हरनेक सिंह कलेर,विपुल अग्रवाल, नरेंद्र बराड,बिकर सिंह ,अमरीक कौर,संदीप गिल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
Reporter- Kuldeep Goyal