Trending Photos
Google अब एक नया लैपटॉप बनाने की तैयारी कर रहा है. इस लैपटॉप का नाम Pixel होगा. Google पहले से ही अच्छे स्मार्टफोन और टैबलेट बनाता है और अब वो एक अच्छा लैपटॉप भी बनाना चाहता है. इस नए लैपटॉप का कोडनेम Snowy है. ये लैपटॉप Apple के MacBook Pro, Dell XPS, Microsoft Surface Laptop और Samsung Galaxy Chromebook जैसे लैपटॉप्स की तरह ही अच्छा होगा. यानी गूगल अब सीधे-सीधे ऐप्पल, सैमसंग, डेल जैसी कंपनियों से मुकाबला करेगा.
Google Pixel laptop
Google का नया लैपटॉप बहुत अच्छा दिखेगा और इसमें बहुत अच्छे फीचर्स होने की उम्मीद है. इसमें एक बहुत अच्छी क्वालिटी की स्क्रीन होगी, जिस पर वीडियो देखने और काम करने में बहुत मजा आएगा. ये लैपटॉप वैसे ही शानदार क्वालिटी के होंगे जैसे फोन्स में मिलती है. Google इस नए लैपटॉप में अपने खुद के बनाए हुए Tensor चिप का इस्तेमाल कर सकता है.
ये चिप Google के फोन में भी इस्तेमाल होती है और बहुत अच्छी मानी जाती है. इस चिप की मदद से नया लैपटॉप बहुत तेज चलेगा और इसकी बैटरी भी लंबे समय तक चलेगी. इसके अलावा, इस लैपटॉप में कई स्मार्ट फीचर्स भी होंगे, जैसे कि Google Assistant और शानदार सिक्योरिटी.
Google अपने सॉफ्टवेयर को इस लैपटॉप के साथ बहुत अच्छे से जोड़कर इसे बाकी लैपटॉप से अलग बना सकता है. यह Google Workspace, Chrome OS और शायद Android के नए वर्जन के साथ बहुत अच्छे से काम करेगा. Pixel लैपटॉप कब बाजार में आएगा और इसकी कीमत क्या होगी, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन जो लोग तकनीक के बारे में जानते हैं, उनका मानना है कि Google इसे अगले साल के अंत या उसके अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकता है.