Sriganganagar: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में संत निरंकारी मिशन कि ओर से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. संत निरंकारी मिशन कि ओर से अनेक समाज सेवा के कार्य किए जाते हैं. निरंकारी मिशन के द्वारा समाज सेवा के कार्यो में स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं के कार्यों को प्राथमिकता से किया जाता है. अनूपगढ़ के निरंकारी सत्संग भवन में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस विशाल रक्तदान शिविर में संत निरंकारी मिशन से जुड़े लोगों तथा आमजन के द्वारा रक्तदान किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निरंकारी मिशन के स्थानीय प्रमुख निरंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निरंकारी मिशन का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा करना है और इसी उद्देश्य को लेकर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा निरंकारी सत्संग भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन निरंकारी मिशन के श्रीगंगानगर जॉन के जोनल इंचार्ज धर्मपाल ठक्कर द्वारा रिबन काटकर किया गया. स्थानीय प्रमुख निरंजन सिंह ने बताया कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह के वचन अनुसार खून नाड़ियो में बहे, नालियों में नहीं इस बात को चरितार्थ करते हुए, इस कैंप का आयोजन किया गया. सेवादल के शिक्षक राधा कृष्ण ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में श्रीगंगानगर के राजकीय अस्पताल की टीम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.


सेवादार विपिन बजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि संत निरंकारी मिशन के द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जाता है. रक्तदान शिविर में घड़साना, रामसिंहपुर, रावला, श्रीविजयनगर के भी रक्त वीरों ने पहुंचकर रक्तदान किया. रक्तदान शिविर के साथ-साथ निरंकारी सत्संग भवन में रक्त वीरों के लिए नाश्ते में लंगर का भी प्रबंध किया गया. रक्तदान के बाद संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा रक्त वीरों को प्रमाण पत्र भी दिया गया. रक्तदान शिविर में स्थानीय प्रमुख निरंजन सिंह, सेवादल के शिक्षक राधाकृष्ण, पार्षद सुखविंदर सिंह मक्कड़, रविन्द्र कामरा, मंजीत सिंह, कपिल आहूजा, विनोद गर्ग, मदन लाल, सुरेश कुमार, सुनील कुमार, श्याम लाल ,राजकुमार, श्रीराम, अरविंद यादव, हरपाल, विपिन बजाज सहित अन्य सेवादारों का विशेष योगदान रहा.


Reporter - Kuldeep Goyal 


खबरें और भी हैं...


कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भंवर लाल शर्मा का निधन, सीएम गहलोत ने जताई संवेदना


Viral Video: राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, सचिन पायलट के साथ चट्टान की तरह साथ रहूंगा


अडानी के साथ 60 हजार करोड़ बिजनेस डील पर राहुल गांधी ने कहा-मेरी पॉजिशन मोनोपोली के खिलाफ


चितौड़गढ़: शौच के दौरान हुई महिला की डिलीवरी, बच्चे की मौत के बाद पति ने की तोड़फोड़