SDM ऑफिस में बंद गाय, 60 घंटे बाद मिला चारा-पानी
Sadulshahr : इस तपती गर्मी में अगर आपको ऐसी जगह बंद कर दिया जाएं, जहां ना तो पानी हो और ना ही खाना तो आपका क्या हाल होगा, कभी सोचा है आपने ? ऐसा हुआ है एक बेजुबान गाय के साथ जो गलती से एसडीएम ऑफिस में टहल रही थी.
Sadulshahr : प्रदेश में गर्मी के टॉर्चर से हर कोई बेहाल है. इंसानों के साथ-साथ पशु पक्षियों का जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश सरकार ने भी निर्देश जारी किए हैं कि स्कूलों के कमरे बंद करते समय ध्यान रखा जाए कि उनमें कोई पक्षी ना रह गया हो. उधर सादुल शहर के एसडीम ऑफिस में पिछले कई घंटों से एक गाय बंद मिली..
मामले का पता तब चला जब आज मॉर्निंग वॉक करने गए कुछ लोगों ने उसे देखा और जिला कलेक्टर को इस मामले से अवगत करवाया. इसके बाद कार्मिक ने आकर गेट खोला और गाय को बाहर निकाला. इससे पहले इन लोगों ने गाय के लिए चारे की व्यवस्था भी की. लोगों का आरोप था कि गाय पिछले 60 घंटों से अंदर बंद थी. क्योंकि रविवार और शनिवार की छुट्टी थी.
ऑफिस में काम करने वाले लोगों को कहना है कि शाम को 5:30 बजे ऑफिस बंद किया गया था. हो सकता है उस समय ये गाय ऑफिस के पीछे की तरफ घूम रही हो. और किसी की नजर इस पर नहीं पड़ी हो. फिलहाल गाय को 60 घंटे बाद चारा और पानी मिला और फिर गाय को गौशाला छोड़ दिया गया.
रिपोर्टर- गुलदीप गोयल
ये भी पढ़ें : 2 करोड़ 40 लाख की लागत से मीठा जल पहुंचेगा घर-घर, 712 परिवारों को मिलेगा फायदा - डॉ. सुभाष गर्ग