Sadulshahr : प्रदेश में गर्मी के टॉर्चर से हर कोई बेहाल है.  इंसानों के साथ-साथ पशु पक्षियों का जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश सरकार ने भी निर्देश जारी किए हैं कि स्कूलों के कमरे बंद करते समय ध्यान रखा जाए कि उनमें कोई पक्षी ना रह गया हो. उधर सादुल शहर के एसडीम ऑफिस में पिछले कई घंटों से एक गाय बंद मिली..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले का पता तब चला जब आज मॉर्निंग वॉक करने गए कुछ लोगों ने उसे देखा और जिला कलेक्टर को इस मामले से अवगत करवाया. इसके बाद कार्मिक ने आकर गेट खोला और गाय को बाहर निकाला. इससे पहले इन लोगों ने गाय के लिए चारे की व्यवस्था भी की. लोगों का आरोप था कि गाय पिछले 60 घंटों से अंदर बंद थी. क्योंकि रविवार और शनिवार की छुट्टी थी.


ऑफिस में काम करने वाले लोगों को कहना है कि  शाम को 5:30 बजे ऑफिस बंद किया गया था.  हो सकता है उस समय ये गाय ऑफिस के पीछे की तरफ घूम रही हो. और किसी की नजर इस पर नहीं पड़ी हो. फिलहाल गाय को 60 घंटे बाद चारा और पानी मिला और फिर गाय को गौशाला छोड़ दिया गया.


रिपोर्टर- गुलदीप गोयल


ये भी पढ़ें : 2 करोड़ 40 लाख की लागत से मीठा जल पहुंचेगा घर-घर, 712 परिवारों को मिलेगा फायदा - डॉ. सुभाष गर्ग