Karanpur: ज्योतिष विद्या में हस्तशास्त्र का विशेष महत्व होता है, हमारी हथेली की रेखाएं भी कई चीजों के बारे में जानकारी देती है. जिस तरह से जन्म कुंडली में ग्रहों की चाल देखकर ज्योतिषी हमारी भविष्यवाणी करते हैं, उसी तरह हस्तरेखा (Hastrekha) से भी भाग्य का पता चलता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-IAS टीना डाबी ने सादगी का दिखाया अनोखा रूप, इस पोस्ट ने जीता फैंस का दिल


वहीं महाशिवरात्रि पर जानें कि क्या किन लोगों को महादेव का उपासक कहा जाता है. दरअसल हथेली पर चंद्र पर्वत का होना शुभ और अशुभ दोनों का संकेत देते हैं.


चंद्र पर्वत का महत्व
जिसकी भी हथेली पर चंद्र पर्वत होता है, उससे मन की एकाग्रता और व्यसन का पता चलता है. 


चंद्र पर्वत का शुभ परिणाम
अगर आपके हाथ में चंद्र पर्वत सामान्य है तो ही यह शुभ कहा जाता है और उसे शिव का उपासक भी कहते हैं. ऐसे व्यक्तियों पर महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है, इसे आध्यात्मिक उन्नति से भी जोड़ कर देखा जाता है. 


चंद्र पर्वत का अशुभ संकेत
अगर चंद्र पर्वत हथेली पर ज्यादा उभरा या दबा होता है तो यह अशुभ माना जाता है.